उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लक्सर में पुरानी रंजिश के चलते दो पक्षों में पथराव, फायरिंग करने का भी आरोप

लक्सर में पुरानी रंजिश के चलते दो पक्षों में जमकर लात-घूंसे चले. जिसके बाद दोनों पक्ष पथराव और फायरिंग करने का आरोप एक दूसरे पर लगा रहे हैं. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 21, 2023, 6:56 AM IST

Updated : Jul 21, 2023, 8:50 AM IST

लक्सर में पुरानी रंजिश के चलते दो पक्षों में पथराव

लक्सर:गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के कमेलपुर गांव में पुरानी रंजिश के चलते एक बार फिर दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए. दोनों पक्षों के बीच जमकर पथराव हुआ. वहीं एक पक्ष की ओर से फायरिंग का आरोप भी लगाया गया है, जिसके ऊपर फायरिंग का आरोप है वह हाल ही में विधानसभा चुनाव भी लड़ चुका है. हालांकि उन्होंने फायरिंग के आरोपों का खंडन करते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की है. एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह का कहना है कि इस मामले में वीडियो के आधार पर पथराव व फायरिंग करने वाले आरोपियों को चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी.

बता दें कि गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के कमेलपुर गांव में दो पक्षों के बीच पुरानी रंजिश चली आ रही है. दो माह पहले भी दोनों पक्ष आमने-सामने आए गए थे और एक दूसरे पर धारदार हथियार से हमला किया था. जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले में कार्रवाई की थी. वहीं बीते शाम एक बार फिर से दोनों पक्षों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई और मामला पथराव तक पहुंच गया. दोनों पक्षों के बीच जमकर पथराव हुआ. वहीं एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर फायरिंग करने का आरोप लगाया है. इस मामले में आजाद समाज पार्टी से विधानसभा चुनाव लड़ चुके गुलबहार का कहना है कि पुरानी रंजिश के चलते उनपर लगातार हमले हो रहे हैं.
पढ़ें-गंगाजल ले जा रहे कांवड़ियों पर रामपुर गांव में हुआ पथराव, विशेष समुदाय के लोगों पर आरोप, मुकदमा दर्ज

दो महीने पहले भी हमला किया गया था और बीते शाम एक बार फिर उन पर हमला किया गया. जिसमें बमुश्किल उनकी जान बची. उनके पास पथराव व धारदार हथियार से लैस लोगों के वीडियो हैं. उन्होंने पुलिस से निष्पक्ष जांच की मांग की है और जान माल का खतरा बताया है. वहीं मामले की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची.एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह का कहना है कि दो पक्षों के बीच रंजिश के चलते झगड़े की सूचना मिली है. सोशल मीडिया पर घटना के संबंध में कुछ वीडियो के बारे में जानकारी मिली है. वीडियो के आधार पर पथराव व फायरिंग करने वाले लोगों को चिन्हित कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Jul 21, 2023, 8:50 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details