रुड़की: सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के भंगेड़ी गांव में ग्रामीण और सेना के बीत जमकर पथराव हुआ है. वायरल सीसीटीवी फुटेज में ग्रामीण और सेना के जवान पथराव करते हुए दिखाई दे रहे हैं. रुड़की के भंगेडी गांव में शनिवार देर रात सेना के द्वारा बंद किए गए रास्ते पर लगे गेट को ग्रामीणों ने तोड़ दिया था.
जिसके बाद दोनों पक्षों की ओर से एक दूसरे पर जमकर पथराव किया गया. पथराव में कई ग्रामीण और सेना के जवानों के भी घायल होने की सूचना सामने आई है. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने लाठियां चलाकर ग्रामीणों को खदेड़ा. पुलिस ने सेना के जवान की तहरीर पर 250 ग्रामीणों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की जांच में जुट गई है.