उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लक्सर में दो गुटों के बीच पथराव व फायरिंग में 9 साल के बच्चे को लगे छर्रे, तीन आरोपी गिरफ्तार - Dispute between two groups in laksar

Stone pelting and firing in Laksar Haridwar लक्सर में बीती रात दो गुटों के बीच जमकर पथराव हुआ. इस दौरान फायरिंग भी की गई. इस घटना में नौ साल के एक बच्चे को छर्रे लगे हैं, जिससे वह घायल हो गया है. पुलिस ने मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिनसे तमंचा बरामद किया गया है.

Etv Bharat
लक्सर में दो गुटों के बीच पथराव व फायरिंग

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 15, 2023, 6:15 PM IST

Updated : Dec 15, 2023, 6:29 PM IST

लक्सर: बहादरपुर खादर और लक्सरी गांव के बीच में एक युवक पर हथियारबंद युवकों ने हमला बोल दिया. युवक के बचाव में आए ग्रामीणों ने हमलावरों पर पथराव किया. मौके पर दोनों ओर से जमकर पथराव होने के साथ ही फायरिंग भी हुई. इस दौरान जमकर लाठी-डंडे चले. फायरिंग में नौ साल का एक बच्चा छर्रे लगने से घायल हो गया. सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने आरोपी तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

पुलिस के अनुसार, कोतवाली क्षेत्र के बहादुरपुर खादर गांव निवासी विशाल उर्फ पत्थर तथा आकोढा गांव निवासी पाशा शातिर किस्म के युवक हैं. दोनों गुटों के बीच तनातनी चली आ रही है. करीब तीन माह पूर्व विशाल उर्फ पत्थर गुट के लोगों ने पाशा को पीटा था. गुरुवार रात पाशा को विशाल रास्ते में मिल गया. जिस पर उसने अपने गुट के लोगों को मौके पर बुला लिया. लक्सरी और बहादरपुर गांव के बीच मोटरसाइकिल पर आए करीब दर्जन भर नकाबपोश युवको ने विशाल को घेरकर उस पर हमला बोल दिया. इस पर उसने अपने बचाव में गोली चला दी. इसी बीच विशाल पक्ष के लोग भी मौके पर आ गये.

पढे़ं-10 दिन में 115 लोगों की मदद, चालान, जाम से निजात, कमाल की है हरिद्वार पुलिस की चलती फिरती चौकी, जानें कैसे करती है काम

इसके बाद दोनों ओर से जमकर पथराव होने के साथ ही फायरिंग भी की गई. फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए. इसी बीच बहादरपुर खादर गांव निवासी नरेश अपने नौ साल के बेटे जयकुमार के साथ बाइक से घर लौट रहे थे. सड़क पर हो रहे पथराव व फायरिंग में जयकुमार की आंख के बराबर में चोट लग गई. उसकी आंख से खून बहने लगा. बताया गया कि जय कुमार को फायरिंग के चलते छर्रे लगे हैं, जिससे वह घायल हुआ है. दोनों पक्षों के बीच संघर्ष के चलते सड़क पर जमकर तांडव हुआ. इसी बीच किसी ने घटना की सूचना पुलिस को दे दी. पुलिस के आने की भनक लगते ही ये लोग मौके से भाग निकले.

पढे़ं-चीन, नेपाल के बॉर्डर एरियाज पर रहेगी उत्तराखंड पुलिस की 'नज़र', जल्द खुलेंगे थाने-चौकियां, अवैध धंधों पर लगेगा 'ब्रेक'

सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक मनोज ठाकुर, कोतवाली प्रभारी राजीव रौथाण और एसएसआई मनोज गैरोला पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने घटना की जानकारी ली. पुलिस ने नरेश निवासी बहादुरपुर खादर की तहरीर पर मामले में मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस ने मामले में तीन आरोपितों उज्जवल गोयल पुत्र भूषण उर्फ विकास तथा विवेक पुत्र विजेंदर निवासी खेड़ी कला कोतवाली लक्सर तथा ललित उर्फ पाशा पुत्र मुनेश निवासी अकोढा को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से एक तमंचा, जिंदा कारतूस व मोटरसाइकिल बरामद की गई हैं. कोतवाल राजीव रौथाण ने बताया फरार अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस टीम को लगाया गया है.

Last Updated : Dec 15, 2023, 6:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details