उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अराजक तत्वों ने मंदिर के दानपात्र से पैसे निकाले, पुजारी ने सुबह पुलिस को दी जानकारी - हरिद्वार न्यूज

अराजक तत्वों ने बीती रात लक्सर के मेटाडोर तिराहे के निकट स्थित महादेव मंदिर में मंदिर का ताला तोड़ गणेश भगवान और माता दुर्गा की मूर्तियों को खंडित कर दिया. इस दौरान मंदिर के पुजारी गिरी महाराज मंदिर के पीछे अपने आवास में सो रहे थे.

दानपात्र से पैसे निकाले

By

Published : Mar 19, 2019, 9:12 PM IST


हरिद्वारः रंगों के त्योहार होली से पहले लक्सर में अराजक तत्वों ने माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया है. पुलिस के अनुसार अराजक तत्वों ने बीती रात लक्सर के मेटाडोर तिराहे के निकट स्थित महादेव मंदिर में मंदिर का ताला तोड़ गणेश भगवान और माता दुर्गा की मूर्तियों को खंडित कर दिया. इस दौरान मंदिर के पुजारी गिरी महाराज मंदिर के पीछे अपने आवास में सो रहे थे.

होली से पहले लक्सर में अराजक तत्वों ने माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया है. महादेव मंदिर में मंदिर का ताला तोड़ कर चोरी का प्रयास किया

जागने के बाद पुजारी को पूरी घटना का पता चला तब जाकर इसकी शिकायत पुलिस की गई. वहीं एसएसपी हरिद्वार का कहना है किसी भी तरह की ऐसी घटना बर्दाश्त नहीं की जाएगी. इस तरह की घटना पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

इस घटना के बाद एसएसपी जन्मेजय खंडूड़ी ने होली के मौके पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रखने की बात कही. उनका कहना है कि होली को देखते हुए देहात क्षेत्र में पैरा मिलिट्री फोर्स और पुलिस बल तैनात कर दिया गया है, यदि कोई माहौल खराब करने की कोशिश करता है तो उससे कड़ाई से निपटा जाएगा और उसके खिलाफ मुकदमे भी दर्ज किए जाएंगे.

इसके अलावा क्षेत्र में पुलिस की टीम लगातार मुस्तैद रहेगी ताकि अराजक तत्व किसी तरह की घटना को अंजाम ना दे सकें. होली और दिवाली ऐसे दो त्योहार होते हैं जिन पर अराजक तत्व माहौल बिगाड़ने का पूरा प्रयास करते हैं, लेकिन यदि पुलिस प्रशासन इस दौरान सक्रियता दिखाता है तो इस तरह की वारदातों पर समय रहते अंकुश लगाकर माहौल बिगाड़ने से निश्चित तौर पर रोका जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details