उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लक्सर के गांव में पहुंच गया हाथी, मचा हड़कंप

लक्सर के भोगपुर के जंगलों से निकलकर एक हाथी रामपुर-रायघटी-रंजीतपुर के पास के खेतों में पहुंच गया. हाथी को ग्रामीणों ने देखा तो गांव में अफरा-तफरी मच गई. सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने कई घंटों की मशक्कत के बाद हाथी को सुरक्षित जंगल में भेज दिया.

elephant
हाथी

By

Published : Jan 15, 2021, 1:12 PM IST

लक्सर:भोगपुर के जंगलों से निकलकर एक हाथी अचानक रामपुर-रायघटी-रंजीतपुर गांव में पहुंचा गया. हाथी को देखकर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने कई घंटों की मशक्कत के बाद हाथी को गांव से जंगल की ओर भेजा.

गांव में पहुंचा हाथी.

लक्सर के भोगपुर के जंगलों से निकलकर एक हाथी रामपुर-रायघटी-रंजीतपुर के पास के खेतों में पहुंच गया. हाथी को ग्रामीणों ने देखा तो गांव में अफरा-तफरी मच गई. खेतों में काम कर रहे लोग घरों की ओर भागने लग गए. हालांकि हाथी ने किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया. ग्रामीणों ने पूरे मामले की सूचना लक्सर वन विभाग को दी. मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने कई घंटों की मशक्कत के बाद हाथी को सुरक्षित जंगल में भेज दिया.

वन विभाग के अधिकारी गौरव अग्रवाल ने बताया कि भोगपुर व लक्सर वन विभाग की टीम ने कई घंटों की मशक्कत के बाद हाथी पर काबू पा लिया था. हाथी को नीलधारा गंगा पार कर जंगलों के सुरक्षित क्षेत्र में पहुंचा दिया गया है. अब खतरे की कोई बात नहीं है. उन्होंने कहा कि ये हाथी का जोन है. कभी-कभी हाथी बाहर निकल आते हैं. लेकिन वन विभाग हाथियों की हर हरकत पर पैनी नजर बनाए हुए है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details