हरिद्वार: कोतवाली रानीपुर क्षेत्र में नशे का कारोबार (Drug trade in Haridwar) खूब फल फूल रहा है. एसटीएफ की टीम ने देहरादून से आकर इलाके में न केवल हजारों की संख्या में नशीले इंजेक्शन बरामद (intoxicant injections recovered in Haridwar) किये, साथ ही लंबे समय से इस काले धंधे को संचालित करने वाले दो नशे के सौदागरों को भी गिरफ्तार किया है. रानीपुर पुलिस को इस बारे में कोई जानकारी नहीं है. अब पुलिस पकड़े गए दोनों आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी हुई है.
डेढ़ हजार नशीले इंजेक्शन पकड़े: मिली जानकारी के अनुसार एसटीएफ देहरादून को पिछले कुछ समय से सूचना मिल रही थी कि हरिद्वार के कोतवाली रानीपुर क्षेत्र के सुमन नगर इलाके में बेहद नशीले इंजेक्शनों की धड़ल्ले से बिक्री हो रही है. इस सूचना के आधार पर एसटीएफ निरीक्षक शरद चंद गुसाईं अपनी टीम के साथ गुरुवार तड़के कोतवाली रानीपुर पहुंचे. उन्होंने कोतवाली रानीपुर पुलिस को साथ लेकर सुमन नगर इलाके में छापेमारी की. छापेमारी में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया. जिनके पास से पुलिस को डेढ़ हजार नशीले इंजेक्शन बरामद हुए. पकड़े गए दोनों आरोपियों से पुलिस अभी कड़ाई से पूछताछ कर रही है. जिससे इलाके में फैले इनके पूरे नेटवर्क का पता लगाया जा सके.
पढे़ं-Snowfall in Gangotri: गंगोत्री में हुई जोरदार बर्फबारी, बदला धाम का नजारा