हरिद्वार: गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष रमाकांत मलिक से 50 लाख की रंगदारी मांगने के मामले में एसटीएफ ने जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर सुनील राठी के प्रमुख गुर्गे को अजीत खोखर को धर दबोचा है. मामले की जानकारी एसएसपी एसटीएफ ने दी.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि हरिद्वार के थाना सिडकुल में 13 फरवरी 2020 को रविकांत मलिक निवासी कनखल हरिद्वार को धमकी मिली. जिसमें आरोपी ने उसके प्लॉट पर कब्जा करने और उसके बड़े भाई अमरकांत मलिक को जान से मारने की धमकी देते हुए 50 लाख की रंगदारी मांगी थी.
मामले में पुलिस ने आरोपी सुनील राठी, नीरज मलिक, प्रदीप राठी, विपिन राठी और सुशील गुर्जर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था. जिसकी विवेचना एसटीएफ के सुपुर्द कर दी गई थी. विवेचना के दौरान प्रकाश में आया कि सुनील राठी गैंग का एक सदस्य अजीत खोखर भी रंगदारी प्रकरण में सम्मिलित है, जो पेशेवर अपराधी भी है. जिसके विरुद्ध पूर्व में भी हत्या, बलवा, लूट और हत्या का प्रयास मामले में गैंगस्टर एक्ट सहित कई संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज है.
ये भी पढ़ें:Haridwar Extortion: छात्रनेता रविकांत मलिक रंगदारी केस में सुनील राठी का गुर्गा गिरफ्तार, बुलेटप्रूफ कार बरामद
आरोप है कि अजीत खोखर ने भी मामले में वादी और उसके भाई को धमकी भरे मैसेज भेजने और कॉल करने के लिए सिम आरोपियों को उपलब्ध कराया था. इस पूरे मामले की निगरानी कर गवाहों को धमकाया जा रहा था. जिस पर एसटीएफ की टीम ने कार्रवाई करते हुए अजित को मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया है.
बता दें कि पुलिस ने इससे पहले भी इसी मामले में सुनील राठी के प्रमुख गुर्गे सुशील गुर्जर को 23 मार्च 2023 को गिरफ्तार किया था. जिसके पास से एक इंग्लिश पिस्टल कारतूस के साथ बरामद की गई थी, जो फिलहाल जेल में है.
गौरतलब है कि 13 फरवरी 2020 को गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष रविकांत मलिक को हरिद्वार जिला कारागार में बंद अभियुक्त सुनील राठी और उसके गुर्गों ने मोबाइल (9068079405) से वादी के भाई के मोबाइल पर धमकी भरे व्हाट्सएप कॉल और मैसेज किया था. जिसमें आरोपियों ने उससे नवोदय नगर प्लॉट के एवज में 50 लाख रुपये की रंगदारी की मांग की थी. वहीं, मांग पूरी न होने पर वादी और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी थी.
वहीं, 11 फरवरी 2023 की रात नीरज मलिक, प्रदीप राठी, रोहताश, विपिन राठी एवं सुशील गुज्जर ने शिकायतकर्ता के प्लॉट पर बने कमरे को पूरी तरह तोड़ने और बिजली का सामान चोरी करने के संबंध में थाना सिडकुल में अभियोग पंजीकृत कराया.