उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पहाड़ों पर आ रही आपदा से विशेषज्ञ भी चिंतित, बचने के लिए बताए ये उपाय - National Institute of Hydrology

रुड़की स्थित राष्ट्रीय जल विज्ञान संस्थान के वैज्ञानिकों ने लगातार बादल फटने और बाढ़ आने की घटनाओं पर चिंता व्यक्त की है.

राष्ट्रीय जल विज्ञान संस्थान.

By

Published : Aug 23, 2019, 11:01 PM IST

रुड़की:उत्तराखंड में लगातार बादल फटने और बाढ़ आने की घटनाएं सामने आ रही हैं. ऐसे में राष्ट्रीय जल विज्ञान संस्थान के वैज्ञानिकों ने भी इस मामले में चिंता व्यक्त की है. उनका कहना है कि आपदा होने के कारणों और इससे बचने के लिए शोध करने की जरूरत है.

बता दें कि रुड़की स्थित राष्ट्रीय जल विज्ञान संस्थान के वैज्ञानिकों ने पहाड़ों में लगातार हो रहे भूस्खलन और बादल फटने की घटनाओं पर चिंता जताई है. उनका कहना है कि प्रकृति से लड़ना नामुमकिन है लेकिन बचाव इसका बेहतर तरीका हो सकता है.

राष्ट्रीय जल विज्ञान संस्थान के वैज्ञानिकों ने जताई लगातार हो रही बारिश पर चिंता.

वैज्ञानिक मनोहर सिंह ने कहा कि पहाड़ी इलाकों में होने वाली बारिश और शहरी इलाकों में होने वाली बारिश में काफी अंतर होता है. पहाड़ों में 50 से 100 मिलीमीटर बारिश होती है. जोकि तबाही का कारण बन जाती है. इसलिए पहाड़ों पर डाप्लर रडार, रैन गजिज, या फिर अर्ली मॉर्निंग सिस्टम लगाकर जनहानि रोकी जा सकती है.

मामले को लेकर मनोहर सिंह ने कहा कि पहाड़ों पर इंसिस्टेंस लगाकर बारिश से कुछ देर पहले ही लोगों को सचेत किया जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details