रुड़की: शुक्रवार को राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल रुड़की के सिविल अस्पताल पहुंचीं. जहां उन्होंने सामूहिक दुष्कर्म की पीड़ित मां और उसकी बेटी से मुलाकात की. जिसके बाद उन्होंने अस्पताल के सीएमएस डॉ संजय कंसल से दोनों के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली. इस दौरान राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष ने बताया कि मां-बेटी के पुनर्वास के लिए डीएम से बात की जाएगी.
राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने कहा कि कोशिश की जाएगी कि दोनों को नारी निकेतन भेजा जाए, ताकि वहां पर इनकी अच्छे से देखभाल हो सके. साथ ही उन्होंने अस्पताल के सीएमएस डॉ संजय कंसल से मां-बेटी के बेहतर उपचार दिलाए जाने के निर्देश दिए.
पढे़ं-रुड़की डबल गैंगरेप केस: पुलिस ने चार आरोपियों को किया गिरफ्तार!
बताते चलें कि मां बेटी का परिवार में कोई और सदस्य नहीं हैं. पिछले सप्ताह मां-बेटी के साथ चलती कार में आरोपियों ने दुष्कर्म किया था. वहीं, इस मामले में बीते दिन गुरुवार को ही पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
पढे़ं-रुड़की गैंगरेप मामला: मुख्य आरोपी सोनू पर इनाम घोषित करने की तैयारी में पुलिस, लोगों से की ये अपील
लिफ्ट के बहाने गाड़ी में बैठाया:महिला ने पुलिस को बताया था कि वो पिछले कई सालों से अपने पति से अलग होकर कलियर में रह रही है. महिला का पति मुजफ्फरनगर (यूपी) में रहता है. शुक्रवार (24 जून) की रात करीब 11 बजे वो अपनी छह साल की मासूम बच्ची के साथ रुड़की आ रही थी. पिरान कलियर में उसे सोनू नाम का एक युवक मिला. सोनू ने बताया कि वो रुड़की जा रहा है और उसने महिला को रुड़की छोड़ने की बात कही. सोनू ने उसे कार में बैठा लिया. कार में सोनू के कुछ साथी भी मौजूद थे.
बीच रास्ते कार सवार युवकों ने चलती कार में महिला और उसकी छह साल की मासूम के साथ गैंगरेप किया. महिला ने विरोध करने का प्रयास किया, लेकिन आरोपियों ने महिला को धमकी देकर चुप करा दिया. महिला की आरोपियों के सामने एक न चली. दुष्कर्म करने के बाद आरोपी कांवड़ पटरी पर मां-बेटी को फेंककर फरार हो गए.