हरिद्वार:शुक्रवार को कांग्रेस सेवादल के प्रदेश प्रवक्ता विशाल राठौर कार्यकर्ताओं और युवाओं के साथ हरिद्वार प्रेस क्लब पहुंचे. इस दौरान कांग्रेस सेवादल के प्रदेश प्रवक्ता विशाल राठौर ने वर्तमान में प्रदेश में बढ़ती बेरोजगारी, कानून व्यवस्था और महंगाई के मुद्दे को लेकर भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा. राठौर ने कहा कि प्रदेश में जो बेरोजगारी बढ़ी है, उसके लिए राज्य सरकार ही जिम्मेदार है.
कांग्रेस सेवादल के प्रदेश प्रवक्ता विशाल राठौर का कहना है कि सरकारी चयन प्रक्रिया धीमी होने के कारण कई बेरोजगार युवाओं की उम्र ही निकल जाती है. प्रदेश सरकार ने पिछले 5 सालों से पीसीएस की परीक्षा नहीं कराई. सरकार मात्र 2 प्रतिशत युवाओं को ही रोजगार दे रही है. वहीं, उन्होंने भाजपा सरकार को चेतावनी दी है अगर जल्द ही प्रदेश में बेरोजगारी को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया, तो कांग्रेस सरकार के खिलाफ बड़ा विरोध प्रदर्शन करेगी.
ये भी पढ़ें: CISCE शनिवार को घोषित करेगा कक्षा 10 व 12वीं के परिणाम, जानें कैसे हुआ मूल्यांकन