हरिद्वार: उत्तराखंड के राज्य मंत्री धन सिंह रावत ने हरिद्वार के उत्तराखंड भंडार गृह का औचक निरीक्षण किया. सहकारिता मंत्री के औचक निरीक्षण से भंडार गृह में मौजूद अधिकारियों और कर्मचारियों में हड़कंप मच गया. औचक निरीक्षण के दौरान सहकारिता मंत्री ने भंडार गृह की सभी व्यवस्थाओं को सही पाया.
इस दौरान राज्य मंत्री ने केंद्र की मोदी सरकार और उत्तराखंड की त्रिवेंद्र रावत सरकार की जमकर तारीफ की. धन सिंह रावत सरकार की उपलब्धियां बताना भी नहीं भूले. वहीं, राज्य मंत्री रावत ने उत्तराखंड के सभी गोदाम में कर्मचारियों की स्थाई नियुक्ति की बात भी कही.
सहकारिता मंत्री धन सिंह रावत का औचक निरीक्षण. राज्य मंत्री धन सिंह रावत का सरकार की उपलब्धियों को गिनाया. उन्होंने कहा कि किसानों के लिए सरकार द्वारा बड़े कदम उठाए गए है. पंडित दीनदयाल उपाध्याय किसान कल्याण योजना के अंतर्गत किसानों को शून्य प्रतिशत पर एक लाख और पांच लाख रुपया उपलब्ध कराया जा रहा है.
ये भी पढ़े:16 घंटे बाद खोला गया मसूरी-देहरादून मार्ग, आवाजाही सुचारू
उत्तराखंड में आए प्रवासी लोगों को भी यह ऋण शून्य प्रतिशत पर दिया जा रहा है. हमारी सरकार ने किसानों की आय दोगुना करने के लिए उत्तराखंड भंडार निगम की स्थापना की है. इस भंडार निगम की क्षमता एक लाख इकत्तीस हजार मेट्रिक टन है. किसानों की फसल का भंडारण निगम में किया जाता है. हमारा भंडार निगम छह करोड़ रुपयों के फायदे में है. लॉकडाउन में भी भंडार निगम ने काफी अच्छा कार्य किया है. जल्द ही उत्तराखंड के सभी गोदाम में स्थाई कर्मचारियों की नियुक्ति की जाएगी.
वहीं, राज्य मंत्री ने कहा कि पिछले दो सालों में राज्य सरकार द्वारा करीब चार करोड़ पचास लाख रुपए खर्च करके सभी निगम भंडारों का जीर्णोंद्धार किया गया है और सभी भंडार निगम वर्तमान में अच्छी हालात में है. किसी भी भंडार निगम में किसी भी कार्य की जरूरत पड़ती है तो उसके लिए पर्याप्त धनराशि विभाग के पास है.