हरिद्वार: उत्तराखंड की पहली राज्य आंदोलनकारी महिला सुशीला बलूनी का बीते दिन हार्ट अटैक से निधन हो गया. जिसके बाद से पूरे प्रदेश में शोक की लहर है. वहीं, आज सुशीला बलूनी का पार्थिव शरीर हरिद्वार लाया गया. जहां खड़खड़ी श्मशान घाट में पूर्ण राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया. सुशीला बलूनी के पुत्रों ने उन्हें मुखाग्नि दी.
राज्य आंदोलनकारी सुशीला बलूनी का बीते दिन देहरादून के मैक्स अस्पताल में निधन हो गया. आज उनका शरीर हरिद्वार लाया गया. जहां अंत्येष्टि से पूर्व सुशीला बलूनी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई. हरिद्वार एडीएम पीएल शाह, एसडीएम पूरन सिंह राणा, नगर विधायक मदन कौशिक और भाजपा नेता रविंद्र जुगराज समेत अनेक राज्य आंदोलनकारियों सहित वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स ने सुशीला बलूनी को श्रद्धांजलि अर्पित की.
सुशील बलूनी के अंतिम संस्कार में पहुंचे हरिद्वार नगर विधायक मदन कौशिक ने कहा राज्य गठन में उनकी अहम भूमिका रही है. राज्य प्राप्ति में महिलाओं की क्या भूमिका होनी चाहिए, उसमें उनकी विशेष भूमिका रही. साथ ही राज्य बनने के बाद राज्य में महिलाओं के क्या उचित कदम उठाने चाहिए, उसमें में भी उनकी अग्रणी भूमिका रही.
ये भी पढ़ें:राज्य आंदोलन की लड़ाई लड़ने वाली पहली महिला थी सुशीला बलूनी, राजनीति में आजमा चुकी थी हाथ