उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अखाड़ों की भूमि पर फ्लैट बनाकर बेच डाले, स्टांप चोरी में जल्द होगी कार्रवाई

हरिद्वार में अखाड़ों की जमीनों पर बने फ्लैट में बड़े पैमाने पर स्टांप चोरी मामले में डीएम विनय शंकर पांडे ने सख्त रुख अपनाया है. उन्होंने मामले में जल्द कार्रवाई करने की बात कही है. बता दें कि अखाड़ों की भूमि पर फ्लैट बनाकर बिना रजिस्ट्री के बेचे गए हैं.

akhara land flat sale
अखाड़ों की भूमि पर फ्लैट

By

Published : Oct 5, 2021, 3:15 PM IST

Updated : Oct 5, 2021, 4:19 PM IST

हरिद्वारःउत्तराखंड बनने के बाद से हरिद्वार में जमीन और फ्लैट के दामों ने आसमान छूना शुरू कर दिया था. बेशकीमती जमीन के मालिक यानी अखाड़ों ने पैसे कमाने की ललक में नियम और कानून को ताक पर रखकर बड़ी-बड़ी बिल्डिंग तैयार कर लीं. इन्हें ऊंचे दामों पर लोगों को बेच डाला. अब बड़े पैमाने पर स्टांप चोरी का मामला सामने आया है. जिसकी जांच हरिद्वार डीएम विनय शंकर की ओर से की जा रही है.

दरअसल, हरिद्वार में अखाड़ों की जमीनों पर बने फ्लैट में बड़े पैमाने पर स्टांप चोरी का मामला पकड़ में आया था. जिस पर एडीएम वित्त की ओर से कुछ लोगों को नोटिस भी दिए गए थे. हालांकि, एक महीने का समय बीत जाने के बावजूद भी अभी तक नोटिस का कोई जवाब प्रशासन को नहीं मिला है. अब मामले में शिकायतकर्ता हाईकोर्ट की शरण लेने की बात कर रहे हैं.

स्टांप चोरी मामले में जल्द होगी कार्रवाई.

ये भी पढ़ेंःमहंत के बेटे पर फर्जीवाड़ा का आरोप, खुद को महंत बता 50 लाख में बेची अखाड़ा की जमीन

बिना रजिस्ट्री के बेच डाले फ्लैटःजिलाधिकारी विनय शंकर पांडे का कहना है कि मामले की जल्द सुनवाई होगी. अगर स्टांप चोरी पाई जाएगी तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी. गौर हो कि हरिद्वार में अखाड़ों की भूमि पर फ्लैट बनाकर बिना रजिस्ट्री के बेचे गए हैं. जिसमें खरीदार और विक्रेता भारी मात्रा में स्टांप ड्यूटी चोरी कर सरकार को राजस्व का नुकसान पहुंचा रहे हैं.

Last Updated : Oct 5, 2021, 4:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details