उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

स्टाफ नर्स को बना दिया असिस्टेंट नर्स, कर्मचारियों ने किया विरोध - हरिद्वार न्यूज

स्टाफ नर्स का आरोप है कि उनका उनका टेंडर खत्म हो गया है और नए टेंडर में उन्हें असिस्टेंट नर्स का पद दिया जा रहा है, जो गलत है.

हरिद्वार
हरिद्वार

By

Published : Jun 24, 2020, 9:26 PM IST

हरिद्वार:भेल कंपनी के मेन हॉस्पिटल में पिछले कई सालों से स्टाफ नर्स के तौर पर काम कर रहे कर्मचारियों को असिस्टेंट नर्स के तौर पर दूसरी तरह नियुक्त किया जा रहा है. जिसके विरोध में कर्मचारियों ने हॉस्पिटल प्रबंधन के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए नारेबाजी की.

पिछले कई सालों से स्टाफ नर्स के पोस्ट पर कार्यरत कर्मचारियों का कहना है कि बीते दिनों स्टाफ नर्स का टेंडर समाप्त होने के बाद अब उन्हें नए टेंडर में असिस्टेंट नर्स की पोस्ट दी जा रही है. सभी स्टाफ नर्सो को कोविड-19 की ड्यूटी के हॉस्पिटल शिफ्ट में किया जा रहा है. इसके साथ ही प्रबंधन कर्मचारियों से कह रहा है कि यदि वे असिस्टेंट नर्स की पोस्ट पर ज्वॉइन नहीं करते है तो नौकरी छोड़कर जा सकते हैं.

स्टाफ नर्स को बना दिया असिस्टेंट नर्स.

पढ़ें-रुड़की लूटकांड में एक आरोपी गिरफ्तार, दो अभी भी गिरफ्त से हैं बाहर

शिवम नौटियाल और शुभभ ने कहा कि उन्होंने स्टाफ नर्स का कोर्स किया गया है. वे पिछले कई सालों से मेन हॉस्पिटल में स्टाफ नर्स की पोस्ट पर नियुक्त है. बीते दिनों उनका टेंडर खत्म हो गया है और किसी दूसरे ठेकेदार को नया टेंडर मिला है. नए टेंडर में अब उन्हें जो नियुक्ति पत्र दिया जा रहा है उसमें उनकी पोस्ट असिस्टेंट नर्स की दी जा रही है.

असिस्टेंट नर्स पोस्ट पर नियुक्त कर उन्हें कोविड-19 की ड्यूटी पर लगाया जा रहा है. पिछले डेढ़ माह से हॉस्पिटल में काम कर रहे है, लेकिन अभी तक उन्हें नया नियुक्ति पत्र नहीं दिया गया है. कर्मचारियों का कहना है कि आईएमसी से उन्हें जानकारी मिली है कि असिस्टेंट नर्स की कोई पोस्ट ही नहीं होती है, फिर भी भेल द्वारा ये पोस्ट दी जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details