हरिद्वार:जिले में संशय बना हुआ है क्योंकि उत्तराखंड सरकार ने देहरादून के साथ ही 'रेड जोन' यानी सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित एरिया में हरिद्वार को भी शामिल किया है. जिले के कुछ क्षेत्रों में लॉकडाउन में छूट मिलेगी या नहीं इसे लेकर हरिद्वार एसएसपी ने संशय दूर किया है. उन्होंने कहा कि कोरोना मुक्त एरिया में ही छूट लागू होगी.
हरिद्वार एसएसपी के अनुसार 'रेड जोन' में जो प्रभावित एरिया कंटेंटमेंट जोन या बफर जोन में हैं, उन सभी एरिया में अभी भी सभी तरह के प्रतिबंध जारी रहेंगे. कंटेंटमेंट और बफर जोन को छोड़कर बाकी क्षेत्रों में केंद्र सरकार द्वारा जारी नई गाइडलाइन के अनुसार लोगों को छूट दी जाएगी.
केंद्र सरकार द्वारा आज लॉकडाउन के दौरान कुछ और व्यवसायिक गतिविधियों को शुरू करने के लिए नई गाइडलाइन जारी की गई है. इसके अनुसार सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन करने की शर्त पर कुछ उद्योगों को कम से कम श्रमिकों के साथ काम करने की छूट दी गई है. इसके अलावा कुछ अन्य व्यवसायिक कार्यों को भी इस दौरान छूट दी गई है.