उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

SSP सेंथिल ने किया जिले का दौरा, कहा- लॉकडाउन में मिल सकती है छूट - लॉकडाउन में मिल सकती है छूट

उत्तराखंड सरकार ने देहरादून के साथ ही हरिद्वार को 'रेड जोन' यानी सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित एरिया में शामिल किया है. जिले के कुछ क्षेत्रों में लॉकडाउन में छूट मिलेगी या नहीं इसे लेकर हरिद्वार एसएसपी ने संशय दूर किया है. उन्होंने कहा कि कोरोना मुक्त एरिया में ही छूट लागू होगी.

haridwar news
हरिद्वार एसएसपी ने किया दौरा.

By

Published : Apr 20, 2020, 1:54 PM IST

हरिद्वार:जिले में संशय बना हुआ है क्योंकि उत्तराखंड सरकार ने देहरादून के साथ ही 'रेड जोन' यानी सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित एरिया में हरिद्वार को भी शामिल किया है. जिले के कुछ क्षेत्रों में लॉकडाउन में छूट मिलेगी या नहीं इसे लेकर हरिद्वार एसएसपी ने संशय दूर किया है. उन्होंने कहा कि कोरोना मुक्त एरिया में ही छूट लागू होगी.

हरिद्वार एसएसपी ने किया दौरा.

हरिद्वार एसएसपी के अनुसार 'रेड जोन' में जो प्रभावित एरिया कंटेंटमेंट जोन या बफर जोन में हैं, उन सभी एरिया में अभी भी सभी तरह के प्रतिबंध जारी रहेंगे. कंटेंटमेंट और बफर जोन को छोड़कर बाकी क्षेत्रों में केंद्र सरकार द्वारा जारी नई गाइडलाइन के अनुसार लोगों को छूट दी जाएगी.

केंद्र सरकार द्वारा आज लॉकडाउन के दौरान कुछ और व्यवसायिक गतिविधियों को शुरू करने के लिए नई गाइडलाइन जारी की गई है. इसके अनुसार सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन करने की शर्त पर कुछ उद्योगों को कम से कम श्रमिकों के साथ काम करने की छूट दी गई है. इसके अलावा कुछ अन्य व्यवसायिक कार्यों को भी इस दौरान छूट दी गई है.

यह भी पढ़ें:कोरोना से जंग में गृहणियां भी नहीं हैं पीछे

हरिद्वार एसएसपी सेंथिल अबूदाई कृष्ण राज एस के अनुसार जनपद में ज्वालापुर का कुछ एरिया कोरोना प्रभावित है. ज्वालापुर के तीन वार्डों को कंटेंटमेंट जोन जबकि इससे लगे पांच वार्डों को बफर जोन घोषित किया गया है. लॉकडाउन के दौरान पुलिसकर्मी भी कई समस्याओं को झेलते हुए अपने फर्ज को निभा रहे हैं. एसएसपी सेंथिल ने इनकी समस्याओं को जानने के लिए पूरे जिले का दौरा किया और ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों से उनकी समस्या के बारे में जाना.

एसएसपी का कहना है कि पुलिसकर्मी ड्यूटी में कड़ी मेहनत कर रहे हैं और अब गर्मी का प्रकोप भी बढ़ना शुरू हो गया है. ऐसे में ड्यूटी करने में कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. ड्यूटी पर तैनात किसी भी कर्मी को खाने-पीने की कोई दिक्कत नहीं हो, इसका पूरा ध्यान रखा जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details