रुड़की: पुलिसकर्मियों के लिए मौजूदा बैरक व्यवस्था में सुधार लाने के लिए डीजीपी के आदेश पर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में नए आदर्श बैरक बनाए जा रहे हैं. इसी कड़ी में जनपद हरिद्वार की मंगलौर कोतवाली में भी एक आदर्श बैरक तैयार की गयी है. बैरक का उद्धघाटन एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्णराज ने फीता काटकर किया. इस दौरान मंगलौर विधायक काज़ी निजामुद्दीन भी मौजूद रहे. पुलिसकर्मियों को एक साफ, सुंदर व मूलभूत सुविधाओं से युक्त आदर्श बैरक मिल सके, इसके लिए ये बैरक तैयार की गई है.
रुड़की में आदर्श बैरक का SSP ने किया उद्धघाटन, पुलिसकर्मियों को मिलेगा फायदा - हरिद्वार एसएसपी डी. सेंथिल अबुदई कृष्णराज
मंगलौर कोतवाली में नए आदर्श बैरक का उद्घाटन एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्णराज ने किया.
ये भी पढ़ें:'दिल्ली हिंसा में पाकिस्तान' वाले CM के बयान से भड़की कांग्रेस, बोली- BJP की साजिश
उत्तराखंड डीजीपी के आदेश पर मूलभूत सुविधाओं से लैस आदर्श बैरक बनाए जाने का कार्य किया जा रहा है. मंगलौर कोतवाली में नगर पालिका चेयरमैन के सहयोग से आदर्श बैरक बनाई गई. इस दौरान एसएसपी ने बताया कि उत्तराखंड के डीजीपी के आदेश पर आदर्श बैरक बनाई गई है. इसमें सभी प्रकार की मूलभूत सुविधाओं का ध्यान रखा गया है. इसके साथ ही अन्य बैरकों की साफ सफाई, रंग रोगन व अन्य सुविधाओं को सुचारू किया गया है.