रुड़की:भगवानपुर क्षेत्र के बालुवाला गांव में जहरीली शराब पीकर अबतक 28 लोगों की मौत हो चुकी है. रुड़की में 19 जबकि सहारनपुर में 18 मौतें हुई हैं. मामले पर आबकारी मंत्री प्रकाश पंत की कार्रवाई के बाद हरिद्वार एसएसपी जन्मेजय खंडूड़ी ने भी एक्शन लिया है. उन्होंने झबरेड़ा एसओ प्रदीप मिश्रा व बीट कांस्टेबलों को निलंबित कर दिया है.
घटना को लेकर जानकारी देते एसएसपी हरिद्वार. इससे पहले आबकारी विभाग ने सम्बंधित क्षेत्र के आबकारी निरीक्षक समेत 13 अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है.
पढ़ें-रुड़की शराब कांड: बड़ी कार्रवाई, आबकारी निरीक्षक समेत 13 अधिकारी निलंबित
गौर हो कि भगवानपुर के बालूपुर गांव में कच्ची शराब पीने से अबतक 37 लोगों की मौत का मामला सामने आया है. साथ ही कई लोगों की स्थिति गंभीर बनी हुई हैं. ये सभी बालूपुर गांव में एक कार्यक्रम में आए हुए थे. घटना तब घटित हुई जब गांव में तेरहवीं का कार्यक्रम था. आसपास के गांव के लोग शामिल होने यहां पहुंचे थे. इस दौरान मेहमानों को कच्ची शराब भी परोसी गई थी, बुधवार की देर रात सभी लोग अपने अपने घर लौट गए, और गुरुवार को शराब पीने वाले अधिकतर लोगों की हालात बिगड़ गई, जिन्हें आनन-फानन में रुड़की के सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में भर्ती कराया गया. मरने वाले लोग भगवानपुर क्षेत्र के आस-पास व सहारनपुर के रहने वाले बताए जा रहे हैं.