उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

एएसपी पद पर प्रोन्नत हुए PPS मनोज ठाकुर, हरिद्वार SSP ने कंधों पर लगाया 'अशोक स्तंभ' - Promotion of PPS officer Manoj Thakur

मनोज ठाकुर को अपर पुलिस अधीक्षक पद पर पदोन्नति दी गई है. मनोज ठाकुर 2015 बैच के पीपीएस अधिकारी हैं. आज एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह ने मनोज कुमार ठाकुर के कंधों पर अशोक स्तंभ का चिह्न लगाया.

PPS officer Manoj Thakur
एसपी पद पर प्रोन्नत हुए PPS मनोज ठाकुर

By

Published : Aug 19, 2023, 8:01 PM IST

Updated : Aug 19, 2023, 9:15 PM IST

लक्सर:पुलिस उपाधीक्षक की जिम्मेदारी संभाल रहे मनोज कुमार ठाकुर को पदोन्नति मिली है. राज्यपाल ने मनोज कुमार ठाकुर को पुलिस उपाधीक्षक से अपर पुलिस अधीक्षक के पद पर पदोन्नत किए जाने की सहर्ष स्वीकृति प्रदान कर दी है. जिसके बाद आज एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह ने मनोज कुमार ठाकुर के कंधों पर अशोक स्तंभ लगाकर उन्हें बधाई दी.

2015 बैच के पीपीएस अधिकारी मनोज कुमार ठाकुर वर्तमान में पुलिस उपाधीक्षक लक्सर जनपद हरिद्वार पद पर तैनात हैं. मनोज कुमार ठाकुर इससे पहले जनपद नैनीताल, उत्तरकाशी, उधम सिंह नगर देहरादून व पुलिस मुख्यालय में भी सेवा दे चुके हैं. 2020 में जनपद उधम सिंह नगर में तैनाती के दौरान मनोज कुमार ठाकुर को पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड ने सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह से सम्मानित किया था.

पढ़ें-उत्तराखंड में पीपीएस अधिकारियों का प्रमोशन, 12 ऑफिसर्स को मिला पदोन्नति का तोहफा

साथ ही राज्यपाल ने भी मनोज कुमार ठाकुर को कांवड़ मेले में उनके द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया था. अपर पुलिस अधीक्षक मनोज ठाकुर ने कहा इसका श्रेय वे कप्तान और अपने परिजनों को देते हैं. उनकी तरक्की में वे सभी लोग शामिल हैं. उन्होंने कहा राज्यपाल ने वीरता पुरस्कार दिया है उसके लिए वे लक्सर क्षेत्र के सभी लोगों को धन्यवाद देता हूं.

बता दें बीते रोज उत्तराखंड में 12 पीपीएस अधिकारियों के प्रमोशन किए गए. शासन की तरफ से इन सभी 12 अधिकारियों के प्रमोशन से जुड़ा आदेश जारी किया गये. खास बात यह है कि इनमें से तीन पुलिस उपाधीक्षक को अपर पुलिस अधीक्षक के तौर पर पदोन्नति दी गई है. मनोज ठाकुर इनमें से एक हैं.

Last Updated : Aug 19, 2023, 9:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details