हरिद्वारः दीपावली, धनतेरस और भैयादूज इन सभी त्योहारों की खरीदारी के लिए बड़ी संख्या में लोग बाजारों की ओर रुख कर रहे हैं. ऐसे में कोविड गाइडलाइन का पालन कराना प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती बन गया है. हालांकि, पुलिस लगातार जागरूकता अभियान चला रही है. साथ ही व्यापारियों को भी जरूरी दिशा-निर्देश दिए जा रहे हैं.
त्योहारों के शुरू होने से पहले ही हरिद्वार पुलिस बाजारों में फ्लैग मार्च कर रही है. पोस्टर, बैनरों के माध्यम से लोगों को जागरूक कर रही है. हरिद्वार एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस का कहना है कि पुलिस की ओर से लोगों को कोविड को लेकर जागरूक किया जा रहा है. तमाम व्यापार मंडल से जुड़े नेताओं के साथ भी बैठक की जा रही है. व्यापारियों से कोविड गाइडलाइन के मुद्दे पर चर्चा की जा रही है.