उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

होटल मर्डर मिस्ट्री: मामले में आया पुलिस कांस्टेबल का नाम, दो के खिलाफ FIR

देहरादून की रहने वाली एक महिला ऋषि कुल के पास स्थित एक होटल के कमरे में ठहरी थी. जहां उसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. वहीं, एसएसपी ने कांस्टेबल और एक अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए हैं.

haridwar mystery
हरिद्वार होटल मर्डर मिस्ट्री

By

Published : Jan 20, 2020, 12:28 PM IST

Updated : Jan 20, 2020, 6:21 PM IST

हरिद्वार:धर्मनगरी के रानीपुर मोड़ स्थित एक होटल में रविवार को एक महिला का शव मिलने से इलाके से हड़कंप मच गया. होटल के कमरा नं.102 में मिला शव देहरादून निवासी एक महिला का है. जानकारी के अनुसार, महिला ब्यूटी पार्लर में काम करती थी. वहीं, पुलिस ने मामले की कार्रवाई करते हुए कांस्टेबल दीपक चौहान और एक अन्य के खिलाफ दुष्कर्म और हत्या का मामला दर्ज कर लिया है.

हत्या मामले में आया कांस्टेबल का नाम.

पुलिस के अनुसार, जिस होटल में महिला का शव बरामद हुआ था. उस होटल में कमरे की बुकिंग कांस्टेबल दीपक चौहान ने करायी थी. वहीं, इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी सेंथिल अबुदाई कृष्णराज एस के आदेश पर कांस्टेबल दीपक चौहान और एक अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. साथ ही मामले की जांच के निर्देश एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय को दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें:ऋषिकेश में गंगा के बीच बने टापू पर फंसे विदेशी, रेस्क्यू कर बचाया

मामले में होटल मैनेजर अनिल वर्मा ने बताया कि शनिवार शाम को मायापुर चौकी से दो पुलिस वाले आए थे, उनके द्वारा उन्हें बताया गया कि सीओ के गेस्ट आएंगे. उनके रूम बुक कर दीजिए. उनके द्वारा उनसे पर्ची मांगी गई, लेकिन उन्होंने उस वक्त पर्ची नहीं दी और बाद में होटल में पहुंचाने की बात कही. उनके गेस्ट्स रात को 8 बजे करीब आए, जिन्हें रूम दे दिया गया, वहां दो लोग आए थे. उन्होंने जब लड़की की आईडी मांगी तो उन्होंने बोला वे पुलिस से हैं. ऐसे में होटल मैनेजर ने उन्हें रूम दे दिया. सुबह जब दरवाजा खटखटाया गया तो रूम नहीं खुला. इसके बाद शक होने पर सूचना होटल मालिक को दी गई. जिसके बाद कमरे के अंदर से महिला की लाश मिली. पुलिस ने मामले की पूछताछ होटल मैनेजर अनिल वर्मा से की. इसके बाद कांस्टेबल दीपक चौहान के खिलाफ दुष्कर्म और हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय ने बताया कि एक होटल में संदिग्ध परिस्थिति में एक महिला का शव मिला था. शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद हरिद्वार में तैनात एक कांस्टेबल दीपक चौहान के खिलाफ दुष्कर्म और हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. इस मामले में किसी और की संलिप्तता को देखते हुए भी जांच की जा रही है. इसके बाद मामले में अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Jan 20, 2020, 6:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details