हरिद्वार: कोरोना काल के कारण एसएसपी हरिद्वार ने पुरानी परंपरा को जीवंत बनाए रखने के लिए वैकल्पिक तौर पर आधुनिक तकनीकी का सहारा लिया है. एसएसपी ने अब कर्मियों की समस्याओं के निस्तारण के लिए गूगल मीट के प्रयोग का निर्णय लिया है.
पुलिसकर्मियों की समस्याओं का ऑनलाइन निस्तारण कर रहे SSP. शुक्रवार को कोतवाली मंगलौर से शुरुआत करते हुए एसएसपी ने गूगल मीट के माध्यम से कर्मचारीगणों की न सिर्फ समस्याएं सुनीं बल्कि उनका मौके पर निस्तारण भी किया. इस दौरान एसएसपी हरिद्वार ने बताया कि इस पहल के तहत प्रतिदिन सभी थानों व जनपद की अन्य इकाइयों से गूगल मीट के माध्यम से कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान किया जाएगा.
पढ़ें- 'राष्ट्र के राजा' पर बाबा रामदेव का निशाना, कहा- नागरिक बीमार हों तो राजा को दंड दो
उन्होंने कहा कि करोना काल में कई ऐसे पुलिसकर्मी हैं, जो अपने परिवार से दूर हैं. ऐसे में उनसे जुड़ी सभी समस्याओं को सुनकर उनका समाधान किया जाएगा. जिस तरह कोरोना काल में हरिद्वार पुलिस द्वारा बेहतर कार्य किया जा रहा है, उसकी प्रशंसा हर तरफ की जा रही है. इतना ही नहीं सभी पुलिसकर्मी बढ़-चढ़कर आम जनमानस की सहायता में लगे हुए हैं. ऐसे में हमारा फर्ज बनता है कि उनसे जुड़ी समस्याओं का हम समय से निदान करें.