उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मदद की नींव पर बुलंद होती नेकी की दीवार, SSP ने बेसहारा लोगों को दिये कंबल - ssp D Senthil Abudai Krishnaraj.S.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस गंगनहर कोतवाली पहुंचे. इस दौरान उन्होंने पुलिस द्वारा शुरू की गई पहल नेकी की दीवार की खूब सराहना की.

SSP people distribution of blankets to destitute
SSP ने बेसहारा लोगों को किए कबंल वितरण

By

Published : Nov 26, 2020, 3:21 PM IST

Updated : Nov 26, 2020, 9:20 PM IST

रुड़की: गंगनहर कोतवाली पुलिस की नई पहल 'नेकी की दीवार' को सराहने पुलिस अधीक्षक डी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्य पुलिस और जनता के बीच मधुर संबंध बनाने में बेहद उपयोगी साबित होते है. गंगनहर पुलिस की तरफ से निर्धन गरीब लोगों को गर्म कंबल एसएसपी हरिद्वार द्वारा वितरित भी कराए गए. दरअसल गंगनहर कोतवाली प्रभारी मनोज मेनवाल द्वारा कोतवाली के बाहर एक लोहे की ऐंग्लो से टेम्परेरी नेकी की दीवार बनवाई गई है. जिसका उद्देश्य ये है कि धनवान लोग अपने पुराने पकड़े वहां रख जाए, और निर्धन गरीब लोग अपनी जरूरत के हिसाब से वहां से कपड़े मिल सके.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस ने कहा कि पुलिस के बिजी शिड्यूल में ऐसे कार्य जो जनहित में हो मित्र पुलिस की छवि को दर्शाती है. उन्होंने बताया इस तरह के कांसेप्ट जनपद के अन्य थाना और कोतवाली में भी शुरू कराए जाएंगे. इसके साथ ही गंगनहर कोतवाली पुलिस की ओर से निर्धन गरीब लोगों को एसएसपी हरिद्वार द्वारा गर्म कंबल वितरित किये.

मदद की नींव पर बुलंद होती नेकी की दीवार.

बता दें कि गंगनहर कोतवाली प्रभारी द्वारा कई अनोखे अभियान चलाए गए हैं, जिनमें भीख मांगने वाले बच्चों को शिक्षा से जोड़ना, बुजुर्ग दम्पत्तियों का ख्याल रखना, और अपने पुलिस स्टॉफ को व्यायाम से जोड़ना आदि शामिल है. कोतवाली प्रभारी प्रत्येक दिन क्षेत्र सीनियर सिटीजनों से राब्ता कायम कर उनकी समस्याओं को जानते हैं और उन्हें भरपूर सहयोग का आश्वासन देते हैं.

ये भी पढ़ें :धर्मशाला समिति के पदाधिकारियों संग IG कुंभ ने की बैठक, मेला पुलिस बनाएगी एप

हरिद्वार एसएसपी ने कहा उत्तराखंड पुलिस मित्रता, सेवा, सुरक्षा को तत्पर रखते हुए काम करती है, सभी थाना और कोतवाली को निर्देशित किया गया है कि वह अपने क्षेत्र के सीनियर सिटीजनों से मिलकर उन्हें विश्वास दिलाए की उत्तराखंड पुलिस मित्रता, सेवा और उनकी सुरक्षा के लिए हमेशा तैयार है

Last Updated : Nov 26, 2020, 9:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details