उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मकर संक्रांति स्नानः मेला क्षेत्र को 7 जोन और 15 सेक्टर में बांटा गया, ऐसी है पुलिस की रणनीति - मकर संक्रांति

मकर संक्रांति के दिन गंगा स्नान के लिए आने वाली भीड़ के चलते हरिद्वार एसएसपी ने पुलिसकर्मियों की ब्रीफिंग की. साथ ही रूट में भी बदलाव किया जा सकता है.

makar-sankranti
SSP ने की पुलिसकर्मियों की ब्रीफिंग.

By

Published : Jan 13, 2020, 9:23 PM IST

हरिद्वार: हिंदू धर्म में मकर संक्रांति का विशेष महत्व है, क्योंकि इस दिन सूर्य दक्षिणायन से उत्तरायण की ओर आ जाते हैं. इस दिन गंगा स्नान खास माना जाता है. संक्रांति स्नान को देखते हुए पुलिस ने खासा तैयारी की है. एसएसपी सेंथिल अबूदाई कृष्ण राज एस ने ड्यूटी पर तैनात सभी पुलिसकर्मियों को ब्रीफ किया, जिससे गंगा स्नान के दौरान किसी भी प्रकार की अशांति न हो.

मान्यता के अनुसार, मकर संक्रांति के दिन गंगा स्नान करने के बाद तिल और खिचड़ी का दान करने से पुण्य की प्राप्ति होती है. साल में पड़ने वाले पहले स्नान को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने भी सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये हैं. संपूर्ण मेला क्षेत्र को 7 जोन और 15 सेक्टर में विभाजित किया गया है.

हरिद्वार स्थित हरकी पैड़ी में तड़के ही गंगा स्नान शुरू हो जाता है. मकर संक्रांति पर गंगा स्नान के लिए श्रद्दालु भारी संख्या में पहुंचते हैं. सूर्य का शनि के घर यानि उनकी राशि में प्रवेश करने को संक्रमण काल माना जाता है, इसीलिए इस ग्रह योग को मकर संक्रांति कहा जाता है. मान्यता है कि इस मौके पर गंगा में स्नान कर दान आदि करने से मोक्ष की प्राप्ति होती है और सारे पाप मुक्त हो जाते हैं. मकर संक्रांति का पर्व इस बार 2 दिन 14 और 15 जनवरी को मनाया जाएगा.

ये भी पढ़ें:परिंदों पर भारी पड़ी बर्फबारी, दाने-दाने को हुए मोहताज

एसएसपी ने बताया कि संपूर्ण मेला क्षेत्र को 7 जोन और 15 सेक्टर में विभाजित किया गया है. सभी जोन में पुलिस अधिकारियों की तैनाती की गई है. साथ ही सेक्टर में क्षेत्र के थानाध्यक्ष, इंस्पेक्टर को जिम्मेदारी दी गई है. किसी भी श्रद्धालुओं को परेशानी ना हो, इसके लिए पुलिस अधिकारियों को ब्रीफ किया गया है. हरिद्वार में निर्माण कार्य चलने की वजह से हाइवे पर भारी वाहनों के आवागमन पर रोक लगाने और रूट डायवर्जन के लिए भी प्लान बनाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details