खटीमा: उधम सिंह नगर जनपद के सीमांत खटीमा में लॉकडाउन के चलते सभी काम धंधे बंद होने से मजदूरों के आगे भुखमरी का संकट खड़ा हो गया है. इन मजदूरों व निर्धन लोगों की मदद के लिए कई संस्थाएं आगे भी आ रही हैं. वहीं, अब भारत नेपाल सीमा पर बसे गांवों में 45 से अधिक परिवारों को बॉर्डर पर तैनात एसएसबी द्वारा राशन उपलब्ध कराया गया.
बता दें, खटीमा की भारत नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी भी अब सीमांत क्षेत्र के निर्धन परिवारों की मदद को आगे आयी है. एसएसबी के नारायण नगर कैम्प में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अधिकारियों ने नेपाल सीमा क्षेत्र के 45 निर्धन परिवारों को चयनित कर उन्हें राशन व आवश्यक सामग्री निशुल्क दी है, ताकि इन निर्धन परिवारों के घर के चूल्हे जल पाएं.