हरिद्वार: उत्तराखंड के इतिहास में एक नया अध्याय जुड़ने जा रहा है. प्रदेश में बालिका दिवस के मौके पर सृष्टि गोस्वामी को एक दिन के लिए बाल मुख्यमंत्री बनाया जाएगा. 24 जनवरी को विधानसभा के कक्ष नंबर 120 में बाल विधानसभा आयोजित की जाएगी. जिसमें एक दर्जन विभाग अपनी प्रस्तुति देंगे. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की ओर से सृष्टि को यह अवसर दिया गया है. साथ ही इस बाबत उत्तराखंड बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष ऊषा नेगी ने इस मामले में मुख्य सचिव ओमप्रकाश को एक पत्र भी प्रेषित किया.
जनपद हरिद्वार की सृष्टि गोस्वामी को आगामी बालिका दिवस के अवसर पर यानी 24 जनवरी 2021 को एक दिन के लिए उत्तराखंड का मुख्यमंत्री बनाया जाएगा. बतौर मुख्यमंत्री की भूमिका में दृष्टि उत्तराखंड में हुए विकास कार्यों की समीक्षा करेंगी. साथ ही इस मौके पर विभागों के अधिकारी विभिन्न योजनाओं पर पांच 5 मिनट का प्रेजेंटेशन भी देंगे.
पढ़ें-प्रभारी मंत्री मदन कौशिक पहुंचे उधम सिंह नगर, आगामी चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं संग की बैठक