लक्सर में खेल टूर्नामेंट का कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने किया शुभारंभ लक्सर: राय बहादुर नारायण सिंह शुगर मिल लिमिटेड में शनिवार को खेल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन गन्ना मंत्री सौरभ बहुगुणा ने किया. साथ ही उन्होंने खिलाड़ियों को बधाई दी और उनको आगे बढ़ने की प्रेरणा दी.
सौरभ बहुगुणा ने अपनी सरकार की प्रशंसा:कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कहा कि उत्तराखंड प्रतिभाओं का प्रदेश है. उत्तराखंड में प्रतिभाएं छिपी है, बस उन्हें निखारने की जरूरत है. ऐसे में भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने छिपी हुई प्रतिभाओं को उजागर करने का काम शुरू किया है. उन्होंने कहा कि खेल कार्यक्रमों को बढ़ावा देकर छुपी हुई प्रतिभाओं को उजागर करने का काम बीजेपी कर रही है.
सौरभ बहुगुणा ने पीएम और सीएम को दी बधाई:सौरभ बहुगुणा ने कहा कि मैं देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई देता हूं कि उन्होंने इन कार्यक्रमों को बढ़ावा दिया. जिससे सभी को अपने अंदर छुपे हुए कर्तव्य को सबके सामने उजागर करने का मौका मिला. उन्होंने कहा कि मैं प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को भी धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने इन प्रतिभाओं को निखारने में प्राथमिकता निभाई है.
ये भी पढ़ें:सरकारी दफ्तरों और कार्यक्रमों में आंचल के प्रोडक्ट्स को बढ़ावा देने की कवायद, विभागीय मंत्री ने दिए ये आदेश
नशे पर जताई चिंता:कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कहा कि इस बार एशियन गेम्स भी उत्तराखंड की सरजमीं पर होने जा रहे हैं, उनके लिए भी तैयारियां जोरों पर है. आज प्रदेश नशे की समस्या से जूझ रहा है. जिससे निपटने के लिए खेल की बेहद जरूरत है. नशे से निपटने के लिए खेल एक बड़ा संसाधन बन सकता है. उन्होंने खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया है.
ये भी पढ़ें:एक क्लिक में युवाओं को मिलेगी विभागों में खाली पदों की जानकारी, 'रोजगार प्रयाग' पोर्टल लॉन्च, IIT रुड़की से हुआ MoU