हरिद्वार: आज जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरी को आचार्य पद पर 25 वर्ष पूर्ण हो गए हैं. इस अवसर पर उनके हरिहर आश्रम में आध्यात्मिक महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें देश के विभिन्न हिस्सों से स्वामी अवधेशानंद को बधाई देने के लिए लोग उनके आश्रम पहुंच रहे हैं. इसी बीच पंतजलि योग पीठ के संस्थापक योग गुरु बाबा रामदेव कार्यक्रम में पहुंचे और स्वामी अवधेशानंद गिरी को अलग ही अंदाज में गीत गाकर बधाई दी.
स्वामी रामदेव ने अवधेशानंद गिरी के कार्यों को सराहा:योग गुरु स्वामी रामदेव ने कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि हमें स्वामी अवधेशानंद गिरी जैसा धर्म रक्षक मिला है, जो हमें धर्म पर चलने की राह दिखाता आया है और आगे भी दिखाता रहेगा. आज स्वामी अवधेशानंद को 25 वर्ष आचार्य पद पर पूर्ण हुए हैं, जो कि अपने आप में गौरवान्वित करने वाला है. उन्होंने कहा कि इन 25 वर्षों में स्वामी अवधेशानंद गिरि ने भारत की जनता की लगातार सेवा की है और उनके द्वारा कई कार्यक्रम भी भारत की जनता के लिए चलाए गए, जिसका लाभ भारत की जनता को मिल रहा है.