लक्सर: रुड़की लक्सर मार्ग (laksar Roorkee Marg) स्थित डोसनी गांव (laksar Dosni Village) के पास हुए सड़क हादसे में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई. युवक संघीपुर गांव का निवासी था. बीते दिन युवक अपने ट्रैक्टर में आई खराबी को ठीक कर रहा था. तभी सामने से आ रहे एक ट्रक ने उसे रौंद डाला. जिससे उसकी मौके पर ही मौत (Youth dies in road accident) हो गई. बताया जा रहा है कि हादसे के बाद आरोपी ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्ट के लिए भेज दिया है.
लक्सर में तेज रफ्तार ट्रक ने टैक्टर चालक को रौंदा, मौके पर ही मौत - truck crushed tractor driver in Laksar
रुड़की लक्सर मार्ग (laksar Roorkee Marg) स्थित डोसनी गांव (laksar Dosni Village) के पास हुए सड़क हादसे में एक युवक दर्दनाक मौत हो गई. बताया जा रहा है कि हादसे के बाद आरोपी ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
गौरतलब है कि बीते देर शाम को एक व्यक्ति ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर अपने घर वापस लौट रहा था. लक्सर रुड़की मार्ग पर स्थित दौसनी के पास अचानक उसके ट्रैक्टर में कोई खराबी आ गई. नीचे उतर कर युवक ट्रैक्टर में आई खराबी को देख ही रहा था तभी सामने से आ रहे एक ट्रक ने उसे रौंद दिया (laksar road accident), हादसे के तुरंत बाद ही युवक ने दम तोड़ दिया.
पढ़ें-हल्द्वानी में कूड़े के ढेर में मिली युवक की लाश, परिजन कर रहे थे तलाश
इसी बीच ट्रक चालक मौका पाकर फरार होने में कामयाब रहा. सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और उसे पोस्टमार्टम के लिए रुड़की स्थित सरकारी अस्पताल भेजा. फिलहाल पुलिस फरार ट्रैक्टर चालक की तलाश कर रही है.