उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बेंगलुरु से चली स्पेशल ट्रेन आज पहुंचेगी हरिद्वार, 1341 प्रवासियों की होगी घरवापसी

कर्नाटक के बेंगलुरु से एक स्पेशल ट्रेन आज सुबह नौ बजे 1341 प्रवासियों को लेकर हरिद्वार पहुंचेगी. इसमें सबसे जायदा टिहरी गढ़वाल के प्रवासी बताये जा रहे हैं.

demo
demo

By

Published : May 14, 2020, 12:23 AM IST

हरिद्वार: उत्तराखंड प्रवासियों की घरवापसी का सिलसिला जारी है. तीसरी स्पेशल ट्रेन आज सुबह नौ बजे 1341 प्रवासियों को लेकर हरिद्वार पहुंचेगी. ये ट्रेन कर्नाटक के बेंगलुरु से 12 मई को चली थी.

मिली जानकारी के अनुसार, कर्नाटक के बेंगलुरु स्थित चिक्काबनावारा रेलवे स्टेशन से चली स्पेशल ट्रेन आज सुबह नौ बजे हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी.

बताया जा रहा है कि इस स्पेशल ट्रेन में उत्तराखंड के चमोली, रुद्रप्रयाग, देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, टिहरी और उत्तरकाशी जिले के यात्री सवार हैं. जिनमें सबसे ज्यादा 690 यात्री टिहरी गढ़वाल के रहने वाले बताये जा रहे हैं. जबकि सबसे कम 43 हरिद्वार जिले के यात्री सवार हैं.

पढ़े: उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या 72, देशभर में आंकड़ा 74 हजार के पार

वही, स्थानीय प्रशासन की ओर से रेलवे स्टेशन पर व्यवस्थाएं दुरुस्त की गई हैं. सभी को मेडिकल चेक-अप के बाद ही घर भेजा जायेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details