हरिद्वार: अभिनव त्यागी के रूप में पहली बार हरिद्वार को यंग सीएफओ मिला है. अभिनव त्यागी ने 19 मई को हरिद्वार के सीएफओ का पदभार संभाला. इन 10 दिन के कार्यकाल में उनसे हर कोई प्रभावित दिखता नजर आ रहा है. सबसे पहले हरिद्वार के ज्वालापुर में हुई घटना में अभिनव त्यागी ने फ्रंट पर वर्क करके सभी का दिल जीता. इसके बाद हरिद्वार के ज्वालापुर में परचून और कंबल की गोदाम में आग लगी तो फिर अभिनव त्यागी ने समय से पहले आग पर काबू पाकर अपनी कार्यशैली से सभी को प्रभावित किया.
बता दें अभिनव त्यागी मूलतः सहारनपुर के पास के धनोरी गांव के रहने वाले हैं. उन्होंने 4 साल रिलायंस इंडस्ट्री में काम किया है. जिसके बाद उन्होंने राज्य सिविल परीक्षा का एग्जाम क्लियर किया. जिसके बाद उन्हें हरिद्वार के सीएफओ की जिम्मेदारी मिली है. हरिद्वार का चार्ज संभालते ही अभिनव त्यागी ने कहा हरिद्वार की जिम्मेदारी मिलना बहुत ही चुनौतीपूर्ण है. हरिद्वार में इंडस्ट्रीज, विश्व प्रसिद्ध हर की पैड़ी है. यहां आए दिन लाखों श्रद्धालु आते हैं. ऐसे में हरिद्वार एक सबसे चुनौतीपूर्ण शहर है.
पढ़ें-Factory Fire: हरिद्वार में रबड़ फैक्ट्री में लगी भीषण आग, चारों ओर फैला काले धुएं का गुबार
हरिद्वार को मिलेंगे फायर रोबोट्स:अभिनव त्यागी ने बताया शासन को पत्र लिखकर फायर रोबोट्स की डिमांड की गई है, जो कि जल्द ही पूरी हो जाएगी. फायर रोबोट के मिल जाने से किसी भी जवान को बिल्डिंग के अंदर घुसने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी. इसके साथ रोबोट्स में लगे कैमरों से आग के अंदर की स्थिति को भी भांप सकते हैं. जिससे कार्य करने में बहुत ही आसानी होती है. यह रोबोट रिमोट कंट्रोल से चलते हैं. फिलहाल हरिद्वार के लिए दो रोबोट्स के लिए पत्राचार चल रहा है. उम्मीद है जल्द ही हरिद्वार को सबसे पहले फायर रोबोट्स मिलेंगे.अभिनव त्यागी ने हरिद्वार में मैनपावर की कमी बताई है. जिसे उन्होंने जल्द पूरा करने की बात कही. इसके साथ ही सभी इक्विपमेंट को एडवांस करने की बात भी उन्होंने कही. उन्होंने कहा एडवांस इक्विपमेंट से आसानी से लोगों को बचाया जा सकता है.