उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ठंड ऐसी कि हाथियों को भी छूटी कंपकंपी, राजाजी पार्क में गजराज के लिए विशेष इंतजाम - राजाजी टाइगर रिजर्व हरिद्वार समाचार

राजाजी टाइगर रिजर्व में हाथियों को ठंड से बचाने के लिए खास इंतजाम किए गए हैं. चिकित्सकों की सलाह पर हाथियों को मेडिसिनल सप्लीमेंट्स दिए जा रहे हैं. वहीं सर्दियों के वक्त पार्क में शिकारियों का खतरा भी मंडराने लगता है. इसको देखते हुए पार्क के तमाम कर्मचारी अलर्ट मोड पर हैं.

rajaji tiger reserve haridwar
राजाजी टाइगर रिजर्व.

By

Published : Dec 22, 2020, 1:16 PM IST

हरिद्वार:उत्तराखंड के पहाड़ों पर हो रही लगातार बर्फबारी के बाद निचले इलाकों में शीतलहर का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. राजाजी टाइगर रिजर्व के पालतू हाथियों के ठंड से बचाव के लिए खास इंतजाम किए गए हैं. ठंड से हाथियों की तबीयत खराब न हो इसके लिए चिकित्सकों की सलाह पर मेडिसिनल सप्लीमेंट्स दिए जा रहे हैं.

बता दें कि राजाजी टाइगर रिजर्व की चीला रेंज में राधा, रंगीला, राजा के अलावा तीन शिशु हाथी रानी, जाॅनी और सुल्तान हैं. इनकी देखभाल के लिए खास इंतजाम किए हुए हैं. हाथियों को शीतलहर से बचाने के लिए हाथी बाड़े में तिरपाल की व्यवस्था की गई है. वहीं हाथियों के लिए घास पत्तियां बिछायी जाती हैं, ताकि हाथियों को ठंड न लगे.

यह भी पढ़ें-महाकुंभ 2021: महंत नरेंद्र गिरि बोले- जब चुनावी रैलियां हो सकती हैं तो कुंभ क्यों नहीं?

रेंज अधिकारी अनिल पैन्यूली का कहना है कि शीतलहर से हाथियों की सुरक्षा के लिए सभी तरह के इंतजाम किए गए हैं. इसके अलावा हाथियों को गन्ना और गुड़ नियमित रूप से खिलाया जा रहा है. पशु चिकित्सक नियमित रूप से हाथियों का चेकअप करने आते हैं. हाथियों की देखभाल के लिए पांच कर्मचारी भी रखे गए हैं.

चीला रेंज के अधिकारी अनिल पैन्यूली का कहना है कि सर्दियों के मौसम में पार्क में शिकारी सक्रिय हो जाते हैं. इसको देखते हुए हमारे द्वारा पार्क क्षेत्र में लगातार गश्त की जा रही है. सभी कर्मचारियों को अलर्ट मोड पर रखा गया है. उनका कहना है कि नए साल और 25 दिसंबर को देखते हुए सभी कर्मचारियों को सघन गश्त करने के निर्देश दिए गए हैं. गश्त के दौरान पार्क क्षेत्र में जंगली जानवरों पर नजर रखी जाती है.

हाथियों की ठंड में ऐसे हो रही देखभाल

  • नियमित रूप से गन्ना और गुड़ खिलाया जा रहा है
  • बाड़े में तिरपाल की व्यवस्था की गई है
  • हाथियों के लिए घास और पत्तियां बिछाई गई हैं
  • पशु चिकित्सक हाथियों का रूटीन चेकअप कर रहे हैं
  • हाथियों की देखभाल के लिए पांच कर्मचारी रखे गए हैं

ये हाथी हैं पार्क की शान

  • तीन वयस्क और तीन शिशु हाथी हैं
  • राधा, रंगीला और राजा वयस्क हैं
  • रानी, जानी और सुल्तान शिशु हाथी हैं

ABOUT THE AUTHOR

...view details