हरिद्वार: उत्तराखंड में कोरोना से हालात बिगड़ते जा रहे हैं. राजधानी देहरादून के बाद सबसे ज्यादा कोरोना के मामले हरिद्वार जिले में आ रहे हैं. सरकार और स्वास्थ्य विभाग के लिए सबसे चिंता की बात ये है कि कोरोना की दूसरी लहर में संक्रमित मरीजों की मृत्यु दर पहले के मुकाबले ज्यादा है. ऐसे में श्मशान घाटों पर कोरोना संक्रमित शवों के अंतिम संस्कार के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं.
हरिद्वार में बने श्मशान घाटों पर कोरोना संक्रमण से मरने वाले लोगों के शव बड़ी संख्या में लाए जा रहे हैं. कोरोना संक्रमितों के अंतिम संस्कार के लिए श्मशान घाटों में जगह निर्धारित की गई है, जहां कोविड की सभी गाइडलाइन का पालन किया जा रहा है.