हरिद्वार:उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी देवर्षि नारद जयंती समारोह में हरिद्वार पहुंचीं. कार्यक्रम में यूपी बाल अधिकार संरक्षण आयोग के पूर्व अध्यक्ष डॉक्टर विशेष गुप्ता, केयर नर्सिंग कॉलेज की डायरेक्टर शिखा गुप्ता समेत कोई लोग मौजूद रहे. इस दौरान ऋतु खंडूड़ी भूषण ने कहा कि चारधाम यात्रा पर इस बार उम्मीद से ज्यादा यात्री उत्तराखंड आ रहे हैं, जो कि उत्तराखंड वासियों के लिए खुशी की बात है.
चारधाम यात्रा में व्यवस्थाओं को दुरुस्त करेगी सरकार: ऋतु खंडूड़ी - haridwar latest hindi news
हरिद्वार में विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने कहा कि इस बार चारधाम यात्रा पर उम्मीद से ज्यादा यात्री आ रहे हैं. जो खुशी की बात है. सरकार की यात्रा को लेकर पूरी तैयारी है.
चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं को हो रही असुविधाओं को लेकर ऋतु खंडूड़ी ने कहा कि अपेक्षा से अधिक श्रद्धालुओं की भीड़ उत्तराखंड पहुंच रही है, जो पर्यटन की दृष्टि से उत्तराखंड के लिए अच्छा है. भीड़ के दबाव को रखते हुए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया बंद की गई लेकिन सरकार की यात्रा को लेकर पूरी तैयारी है.
उन्होंने कहा आने वाले समय में व्यवस्था को ओर दुरुस्त किया जा रहा हैं. वहीं, श्रद्धालुओं से ओवररेटिंग के मामले पर ऋतु खंडूड़ी भूषण ने कहा कि वो इस मामले को शासन तक पहुंचाएंगी.