हरिद्वार: स्वच्छ भारत अभियान को स्पर्श गंगा की टीम ने आगे बढ़ाने का बीड़ा उठाया है. रविवार को स्पर्श गंगा की टीम ने हरिद्वार में गंगा घाटों पर उतरकर स्वच्छता अभियान चलाया. इस मौके पर स्पर्श गंगा टीम की संयोजिका सुनैना शर्मा ने कहा कि वह हर हफ्ते रविवार को गंगा के घाटों की सफाई का कार्य करती हैं. ऐसे में वर्तमान में गंगा घाटों की सफाई कोरोना वायरस महामारी व डेंगू की रोकथाम के लिए कहीं न कहीं वरदान साबित होगी.
स्पर्श गंगा टीम के सदस्यों ने लोगों से अपील की है कि देश हित के लिए स्वच्छता की मुहिम को आगे बढ़ाना जरूरी है. हर नागरिक को स्वच्छता के प्रति अपनी भूमिका निभानी होगी. टीम के सदस्यों ने कहा कि सबसे पहले हर नागरिक को अपने घर से स्वच्छता मुहिम की शुरुआत करनी होगी. साथ ही हमें अपने आस-पास के क्षेत्रों को भी स्वच्छ व सुंदर बनाना होगा. जिसके बाद ही हम अपने देश को स्वच्छ बना पाएंगे.