रुड़की:कोरोना महामारी के बीच पुलिस अब अपराधियों पर नकेल कसने जा रही है. इसके लिए पुलिस उच्चाधिकारियों ने सभी थानाध्यक्ष और निरीक्षकों को एडवाइजरी जारी की है. इसके तहत ज्वेलरी शॉप, बैंक आदि जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाने के निर्देश दिए गए हैं.
बता दें कि, अनलॉक-1.0 में छूट मिलने के बाद बाजारों को खोल दिया गया है तो वहीं, पुलिस प्रशासन का काम भी बढ़ गया है. ऐसे में एसपी देहात स्वप्न किशोर ने एडवाइजरी जारी कर निर्देश दिए हैं कि ज्वेलरी शॉप, बैंक और फाइनेंस इंस्टीट्यूट जहां भी हैवी ट्रांजेक्शन होने की संभावना होती है ऐसी जगहों पर सीसीटीवी कैमरों को सुचारू करें.