उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नशे की लत ने बना दिया अपराधी, बेटे ने मां पर किया जानलेवा हमला - 25 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद

Young man fatally attacks on mother in Laksar नशे की लत पूरी करने के लिए जमीन बेचने से मना करने पर कलयुगी बेटे ने मां पर जानलेवा हमला कर दिया है. फिलहाल मुखबिर की सूचना पर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 20, 2023, 6:47 PM IST

लक्सर: क्षेत्र से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने मां- बेटे के रिश्ते को कलंकित कर दिया है. दरअसल नशे की लत पूरी करने के लिए बेटे ने मां पर जमीन बेचने का दबाव बनाया, लेकिन मां ने जमीन बेचने से मना कर दिया. जिससे कलयुगी बेटे ने अपनी ही मां पर जानलेवा हमला कर दिया. वहीं, शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है.

कोतवाली के इस्माइलपुर गांव निवासी अंकित ने पुलिस को तहरीर दी थी. जिसमें बताया गया था कि कई वर्ष पहले उसके पिता का देहांत हो चुका है. वह तीन भाई हैं. उसका बड़ा भाई रूपीन नशे का आदी है. जिससे वह पहले भी जमीन बेच चुका है. आरोपी पिछले कुछ दिनों से मां रेखा देवी पर जमीन बेचने के लिए दबाव बना रहा था.

15 अक्टूबर को जब मां घर में अकेली थी, तभी आरोपी रुपिन ने उस पर फिर से जमीन बेचने के लिए दबाव बनाया, लेकिन मां द्वारा जमीन बेचने से मना करने पर वह आक्रोशित हो गया और मां पर जानलेवा हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया.घटना के बाद घायल मां को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज किया जा रहा है.

नशा तस्करी के आरोप में 4 आरोपी गिरफ्तार

कोतवाल राजीव रौथान ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपित युवक रुपिन को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि आरोपी गिरफ्तारी से बचने के लिए फरार होने की फिराक में था,लेकिन मुखबिर द्वारा सूचना मिलने पर उसे पचेवली मार्ग से गिरफ्तार कर लिया गया है.

ये भी पढ़ें:कॉलेज से घर लौटा बेटा तो बेड पर मिली मां की लहूलुहान लाश, पहने हुए गहने भी गायब, लूट के इरादे से हत्या का शक

हर क्षेत्र में नशा तस्करों के खिलाफ लक्सर पुलिस की कार्रवाई जारी है. इसी क्रम में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही उनके कब्जे से 13.85 ग्राम अवैध स्मैक और 25 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गई है. बहरहाल चारों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेजने की कार्रवाई की गई है.

ये भी पढ़ें:कोर्ट ने चरस तस्कर को सुनाई 10 साल की सजा, एक लाख का जुर्माना भी लगाया

ABOUT THE AUTHOR

...view details