लक्सर: क्षेत्र से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने मां- बेटे के रिश्ते को कलंकित कर दिया है. दरअसल नशे की लत पूरी करने के लिए बेटे ने मां पर जमीन बेचने का दबाव बनाया, लेकिन मां ने जमीन बेचने से मना कर दिया. जिससे कलयुगी बेटे ने अपनी ही मां पर जानलेवा हमला कर दिया. वहीं, शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है.
कोतवाली के इस्माइलपुर गांव निवासी अंकित ने पुलिस को तहरीर दी थी. जिसमें बताया गया था कि कई वर्ष पहले उसके पिता का देहांत हो चुका है. वह तीन भाई हैं. उसका बड़ा भाई रूपीन नशे का आदी है. जिससे वह पहले भी जमीन बेच चुका है. आरोपी पिछले कुछ दिनों से मां रेखा देवी पर जमीन बेचने के लिए दबाव बना रहा था.
15 अक्टूबर को जब मां घर में अकेली थी, तभी आरोपी रुपिन ने उस पर फिर से जमीन बेचने के लिए दबाव बनाया, लेकिन मां द्वारा जमीन बेचने से मना करने पर वह आक्रोशित हो गया और मां पर जानलेवा हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया.घटना के बाद घायल मां को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज किया जा रहा है.