हरिद्वार: पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में कोई व्यक्ति 100 के 13 नकली नोट जमा कर गया. लेकिन बैंक कर्मियों को इस बारे में पता तक नहीं चला. ये नकली नोट कानपुर कार्यालय में गिनती के दौरान पकड़ गए हैं. कानपुर कार्यालय की शिकायत के आधार पर ही हरिद्वार की रानीपुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है. हालांकि नकली नोट पीएनबी की किस शाखा में जमा हुआ थे, इसकी जानकारी नहीं लग पाई है.
हरिद्वार: पीएनबी में किसी ने जमा करा दिए नकली नोट, कानपुर में पकड़ी गई जाली करेंसी
हरिद्वार जिले में बैंक में नकली नोट जमा करने का मामला सामने आया है. गलती भी कानपुर कार्यालय में पैसे की गिनती के दौरान पकड़ी गई है. इस मामले में रानीपुर कोतवाली में केस दर्ज कराया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
जानकारी के मुताबिक हरिद्वार में पंजाब नेशनल बैंक में कोई व्यक्ति नकली नोट जमा कर गया है. कोतवाली रानीपुर पुलिस से मिली जानकारी अनुसार राकेश चन्द्र श्रीवास्तव प्रबन्धक निर्गम विभाग, महात्मा गांधी मार्ग कानपुर ने इस मामले मे शिकायत दर्ज कराई है.
पढ़ें-लक्सर कोतवाली पुलिस ने दो शातिर बाइक चोरों को किया गिरफ्तार
शिकायत में बताया गया है कि पीएनबी बैंक में किसी ने 100 के 13 नकली नोट जमा करा दिए हैं. सेक्टर चार स्थित मुख्यालय से इसे जांच के लिए कानपुर भेजा गया था. जिसके बाद जाली नोट की पुष्टि होने पर केस दर्ज कराया गया है. रमेश तनवार ने बताया कि किस ब्रांच से नोट जमा किए गए हैं, इसका पता लगाया जा रहा है. बता दें कि इससे पहले भी हरिद्वार में पीएनबी में जाली करेंसी जमा करना का मामला सामने आ चुका है.