हरिद्वार: उत्तराखंड में घटित हुए एक विवादित मामले में घिरे आरएसएस के प्रांत स्तर के बड़े नेता से प्रदेश का प्रभार हटाया गया है. सूचना है कि उनको यूपी भेजा गया है. साथ ही घोटाले में इस पदाधिकारी के परिजन भी लपेटे में आए हैं. फिलहाल आरएसएस की ओर से इस संबंध में कोई लिखित जानकारी जारी नहीं की गई है. लेकिन पुष्ट सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार शाम यह गाज प्रांतीय स्तर के बड़े पदाधिकारी पर गिरी है.
प्रांतीय स्तर पर संघ ने किया बदलाव! बड़े नेताओं का ट्रांसफर - RSS Prant Pracharak Yudhveer Singh
आरएसएस ने प्रांतीय स्तर पर फेरबदल किया है. सूचना है कि बड़े नेता का ट्रांसफर किया गया है. इस नेता के रिश्तेदारों का नाम उत्तराखंड से संबंधित एक विवादित मामले ने सामने आए थे. आरएसएस सूत्रों के मुताबिक युद्धवीर को पूर्वी उत्तर प्रदेश का सेवा प्रमुख बनाया गया है. इसके साथ ही उत्तराखंड के सह प्रांत प्रचारक दीवान सिंह उर्फ देवेंद्र सिंह को दिल्ली भेज दिया गया है.
दरअसल, आरएसएस सूत्रों के मुताबिक युद्धवीर को पूर्वी उत्तर प्रदेश का सेवा प्रमुख बनाया गया है. इसके साथ ही उत्तराखंड के सह प्रांत प्रचारक दीवान सिंह उर्फ देवेंद्र सिंह को दिल्ली भेज दिया गया है. आरएसएस के प्रांत प्रचारक रहते हुए विधानसभा बैकडोर भर्ती को लेकर उनकी सिफारिश से नौकरी लगने की एक लिस्ट वायरल हो रही थी. संघ के बड़े पदाधिकारियों के नाम सामने आने के बाद नागपुर तक हलचल मच गई थी. इस मामले में उत्तराखंड में लगातार बवाल हो रहा है. ये भी कहा गया था कि इस पदाधिकारी के रिश्तेदारों को नौकरी दी गई थी.
पढ़ें-RSS की मांग, जनसंख्या कानून लागू करे सरकार, धर्म परिवर्तन करने वालों को नहीं मिले आरक्षण
मामला इतना बढ़ गया था कि सरकार को बीच में आना पड़ा और तुरंत एक्शन लेना पड़ा. तभी से ये कयास लगाए जा रहे थे कि संघ प्रांत स्तर पर बड़े बदलाव की तैयारी में है. वहीं, अब जानकारी सामने आ रही है कि इस मामले में आरएसएस ने बड़े पदाधिकारी का ट्रांसफर कर दिया है.