उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गंगा में दीपदान कर कानपुर पुलिस के शहीदों को दी श्रद्धांजलि - social workers paid tribute to martyred police soldiers

कानपुर में पुलिस वालों के हत्यारोपी विकास दुबे के एनकाउंटर के बाद हरिद्वार में समाजसेवियों ने गंगा में दीपदान कर पुलिस के जवानों को श्रद्धांजलि दी.

ganga
श्रद्धांजलि

By

Published : Jul 11, 2020, 9:25 AM IST

Updated : Jul 11, 2020, 11:39 AM IST

हरिद्वार:कानपुर में पुलिस वालों के हत्यारोपी विकास दुबे के एनकाउंटर के बाद लोगों ने गंगा में दीपदान कर पुलिस के जवानों को श्रद्धांजलि दी. लोगों ने सरकार से मांग की है कि देश के कानूनों को कठोर बनाया जाए. ताकि अपराधियों को अपराध करने से पहले कई बार सोचना पड़े.

कानपुर पुलिस के शहीदों को दी श्रद्धांजलि.
उत्तर प्रदेश एसटीएफ द्वारा कानपुर में 8 पुलिसकर्मियों को मौत के घाट उतारने वाले कुख्यात गैंगस्टर विकास दुबे के एनकाउंटर के बाद पूरे देश की राजनीति गर्माई हुई है. कई राजनेता इस एनकाउंटर की जांच की मांग कर रहे हैं. मगर इस एनकाउंटर से शहीद हुए पुलिस के जवानों के परिवार वालों को कुछ राहत पहुंची है. एसटीएफ द्वारा विकास दुबे के एनकाउंटर के बाद हरिद्वार के सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगों ने गंगा की पूजा अर्चना की.

पढ़ें:स्थायी राजधानी का मुद्दा फिर हुआ गर्म, देहरादून में नई विधानसभा पर बहस तेज

लोगों का कहना है कि गैंगस्टर विकास दुबे द्वारा जिस तरह से आतंक फैलाया जा रहा था उससे लोगों में डर बढ़ रहा था. पुलिस ने विकास दुबे और उसके सहयोगियों को एनकाउंटर में मार कर आतंक को फैलने से रोका है. उन्होंने सरकार से देश के कानून को कठोर बनाए जाने की मांग की है.

Last Updated : Jul 11, 2020, 11:39 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details