उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लक्सरः गन्ना किसानों को किया गया सम्मानित - लक्सर न्यूज

लॉकडाउन के बीच रुड़की के समाजसेवी अमित चौधरी ने लक्सर शुगर मिल में गन्ना लेकर आए किसानों का सम्मान किया.

laksar
किसान सम्मान

By

Published : May 17, 2020, 11:05 PM IST

Updated : Jun 17, 2020, 5:07 PM IST

लक्सर: लॉकडाउन के बीच लक्सर शुगर मिल में गन्ना लेकर आए किसानों का समाजसेवी ने सम्मान किया. वहीं, समाजसेवी अमित चौधरी ने कहा कि जिस तरह से देश का जवान बॉर्डर पर रहकर देश की सुरक्षा करता है, वैसे ही किसान खेतों में अन्न पैदा कर देश की भूख मिटाता है.

दरअसल, जहां एक तरफ जवान अपनी जान की परवाह न करते हुए देश की सीमा की चौकसी करता है. वहीं, देश का किसान भी अन्नदाता के रूप में खेतों में मेहनत करता है. किसान आज मजबूर है, कभी मौसम की मार तो कभी कर्जे की मार. सरकार किसानों की आय दुगना करने की बता करती है, लेकिन धरातल पर कुछ होता दिखाई नहीं दे रहा है. रुड़की के समाजसेवी अमित चौधरी ने लक्सर पहुंचकर शुगर मिल में गन्ना लेकर आए किसानों का फूल माला पहना कर स्वागत किया.

पढ़ें:डोईवाला: खराब सड़कें और भारी वाहनों की आवाजाही से ग्रामीण परेशान

वहीें, समाजसेवी अमित चौधरी ने बताया कि बॉर्डर पर हमारे जवान देश की सुरक्षा के लिए लड़ रहे हैं. वैसे ही किसान भी खेतों में मेहनत कर हमारे लिए अन्न पैदा कर रहे हैं. आज लॉकडाउन के चलते सभी लोगों को घर अन्न मिल जाता है. वो सब किसानों की ही बदौलत है. जिसके लिए हमारे किसान भाई बधाई के पात्र हैं.

Last Updated : Jun 17, 2020, 5:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details