हरिद्वार:निकिता हत्याकांड को लेकर पूरे देश में उबाल है. हर कोई निकिता के हत्यारों को कड़ी सजा देने की मांग कर रहा है. इस मामले को लव जिहाद से भी जोड़ा जा रहा है. क्योंकि, निकिता के परिजनों ने आरोपियों पर अपनी बेटी को धर्म परिवर्तन कराने और धमकाने का आरोप लगाया था. हरिद्वार में भी देवपुरा चौराहे पर तमाम सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगों ने एक दिन का मौन उपवास रखकर अपना विरोध जताया और केंद्र सरकार से लव जिहाद के खिलाफ सख्त कानून बनाने की मांग की.
इस दौरान डासना पीठाधीश्वर यति नरसिम्हानंद सरस्वती महाराज ने कहा कि देशभर में हिन्दू समाज के ऊपर अत्याचार हो रहे हैं, लेकिन सरकार मौन है. सरकार ने आज तक हिंदू धर्म की रक्षा के लिए कोई कानून नहीं बनाया. उन्होंने कहा कि युवाओं जो आगे आकर अपने धर्म की रक्षा के किये आवाज उठानी चाहिए. उन्होंने कहा कि धर्म की रक्षा के लिए धर्माचार्यों को आगे आना चाहिए, लेकिन धर्माचार्य तो अपने मठ मंदिरों में ही बैठे हैं.