लक्सर:हरिद्वार के लक्सर के बसेडी गांव में डेंगू का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. सोमवार को फिर डेंगू ने बसेड़ी गांव में अपना कहर (Dengue havoc in Basedi village) बरपाया है. डेंगू से पीड़ित एक 60 वर्षीय महिला संतोष देवी की मौत हो गई. वहीं, पीड़ित परिवार का हाल जानने पहुंचे मोनू कुमार पति जिला पंचायत सदस्य व पूर्व ग्राम प्रधान कमरुद्दीन ने लक्सर प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है.
लक्सर के बसेड़ी गांव में डेंगू का कहर जारी, अब तक 3 लोगों की मौत - बसेड़ी गांव में डेंगू
लक्सर के बसेड़ी गांव में अब तक डेंगू से 3 लोगों की मौत (3 people died due to dengue) हो चुकी है. सोमवार को 60 साल की संतोष देवी नाम की महिला की मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने स्वास्थ्य विभाग पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं.
उन्होंने कहा कि बसेड़ी गांव में डेंगू से अब तक तीन मौत हो चुकी है. बावजूद इसके लक्सर स्वास्थ्य विभाग कुंभकरण की नींद सोया है. उन्होंने बताया कि कुछ दिनों पहले डेंगू के चलते हमारे गांव में कैंप लगाए गए थे. जिसमें स्वास्थ्य विभाग की टीम ग्राम प्रधान से ये कहकर चली गई कि उनके गांव में डेंगू के अब मरीज नहीं आ रहे हैं. जबकि उनके गांव में डेंगू का प्रकोप बढ़ रहा है.
ये भी पढ़ेंः 11 लाख की स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार, ड्रग पेडलर की तलाश शुरू
लक्सर प्रशासन को अवगत कराने के बाद भी उनके गांव में दवाइयों का छिड़काव तक नहीं कराया जा रहा है. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ कार्रवाई के लिए हम मुख्यमंत्री को लिखित में ज्ञापन देंगे.