हरिद्वार:ऋषिकुल आयुर्वेदिक कॉलेज परिसर (Rishikul Ayurvedic College Campus) में उस समय हड़कंप मच गया, जब बेहद जहरीले प्रजातियों में से एक रसेल वाइपर स्नेक (Russell Viper Snake) रिहायशी इलाके में दिखाई दिया. जिसकी सूचना तत्काल स्नेक मैन रईस को दी गई. मौके पर पहुंचे रईस ने चंद मिनटों में ही रसेल वाइपर को रेस्क्यू कर लिया. जिसके बाद सांप को वन प्रभाग को सौंपा गया. वन विभाग की टीम ने सांप को श्यामपुर के जंगलों में छोड़ा.
बता दें कि लाल रंग के इस जहरीले सांप को देखकर किसी के भी रौंगटे खड़े हो जाते हैं. रसेल वाइपर स्नेक (Russell Viper Snake) को कोबरा से भी खतरनाक माना जाता है. जिसके डसने से कुछ मिनट में ही इंसान मौत के आगोश में समा जाता है. वहीं बीते दिन ऋषिकुल आयुर्वेदिक कॉलेज परिसर (Rishikul Ayurvedic College Campus) में उस समय हड़कंप मच गया जब बेहद जहरीले प्रजातियों में से एक रसेल वाइपर स्नेक रिहायशी इलाके में दिखाई दिया. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे रईस ने चंद मिनटों में ही रसेल वाइपर स्नेक को रेस्क्यू कर लिया. जिसके बाद सांप को वन प्रभाग को सौंप दिया गया.