उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार के रिहायशी इलाके में दिखा जहरीला रसेल वाइपर, स्नेक मैन रईस ने किया रेस्क्यू - स्नेक मैन रईस

ऋषिकुल आयुर्वेदिक कॉलेज परिसर (Rishikul Ayurvedic College Campus) में एक रसेल वाइपर स्नेक (Russell Viper Snake) रिहायशी इलाके में दिखाई दिया. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे स्नेक मैन रईस ने चंद मिनटों में ही रसेल वाइपर स्नेक को रेस्क्यू कर लिया. जिसके बाद सांप को वन प्रभाग को सौंप दिया गया. सांप के रेस्क्यू होने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली.

Russell Viper Snake Rescue
हरिद्वार में रसेल वाइपर स्नेक रेस्क्यू

By

Published : Jun 23, 2022, 10:29 AM IST

हरिद्वार:ऋषिकुल आयुर्वेदिक कॉलेज परिसर (Rishikul Ayurvedic College Campus) में उस समय हड़कंप मच गया, जब बेहद जहरीले प्रजातियों में से एक रसेल वाइपर स्नेक (Russell Viper Snake) रिहायशी इलाके में दिखाई दिया. जिसकी सूचना तत्काल स्नेक मैन रईस को दी गई. मौके पर पहुंचे रईस ने चंद मिनटों में ही रसेल वाइपर को रेस्क्यू कर लिया. जिसके बाद सांप को वन प्रभाग को सौंपा गया. वन विभाग की टीम ने सांप को श्यामपुर के जंगलों में छोड़ा.

बता दें कि लाल रंग के इस जहरीले सांप को देखकर किसी के भी रौंगटे खड़े हो जाते हैं. रसेल वाइपर स्नेक (Russell Viper Snake) को कोबरा से भी खतरनाक माना जाता है. जिसके डसने से कुछ मिनट में ही इंसान मौत के आगोश में समा जाता है. वहीं बीते दिन ऋषिकुल आयुर्वेदिक कॉलेज परिसर (Rishikul Ayurvedic College Campus) में उस समय हड़कंप मच गया जब बेहद जहरीले प्रजातियों में से एक रसेल वाइपर स्नेक रिहायशी इलाके में दिखाई दिया. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे रईस ने चंद मिनटों में ही रसेल वाइपर स्नेक को रेस्क्यू कर लिया. जिसके बाद सांप को वन प्रभाग को सौंप दिया गया.

पढ़ें-हरिद्वार में गंगा में दिखा सांप तो लोगों की थमी सांसें, देखें वीडियो

स्नेक मैन रईस ने बताया कि रसेल वाइपर स्नेक काफी खतरनाक होता है. रईस को सूचना मिली थी कि ऋषिकुल क्षेत्र में एक अजीब सी आवाज करने वाला सांप निकल आया है. लाल रंग का यह सांप काफी आक्रामक लग रहा है. रईस को यह समझते देर नहीं लगी की रसेल वाइपर स्नेक निकल आया है और वो तत्काल मौके पर पहुंचे और सांप को रेस्क्यू किया. रईस अभी तक अलग-अलग खतरनाक प्रजातियों के 50 से अधिक सांपों को पकड़ चुके हैं. पेशे से कबाड़ी का काम करने वाले रईस को सांप पकड़ने का बीते कई सालों से अनुभव है. ज्वालापुर क्षेत्र में रईस स्नेक मैन के नाम से मशहूर हैं. कहीं भी यदि कोई सांप निकलता है तो लोग सबसे पहले रईस को फोन करके इसकी सूचना देते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details