उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय के बाहर दिखा 5 फुट लंबा घोड़ा पछाड़ सांप, लोगों के उड़े होश! - घोड़ा पछाड़ सां

हरिद्वार के सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय परिसर में उस वक्त लोगों के होश फाख्ता हो गए, जब करीब 5 फुट लंबा सांप रेंगता नजर आया. हालांकि, बाद में वन विभाग के कर्मियों ने सांप को पकड़ा और जंगल में छोड़ दिया. जिसके बाद लोगों की जान में जान आई.

Snake in Haridwar
हरिद्वार में सांप

By

Published : Jun 30, 2023, 5:20 PM IST

Updated : Jul 17, 2023, 1:40 PM IST

मजिस्ट्रेट कार्यालय के बाहर दिखा 5 फुट लंबा घोड़ा पछाड़ सांप

हरिद्वारः उत्तराखंड में मॉनसून का सीजन शुरू हो गया है. बारिश का दौर शुरू होते ही जंगली जीव जंतु बाहर निकलने लगे हैं. खासकर रेंगने वाले जीवों के निकलने का सिलसिला जारी है. ताजा मामला हरिद्वार के सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय के पास का है. जहां 5 फुट लंबा सांप निकलने से हड़कंप मच गया. सांप को देखने के लिए मौके पर भीड़ जमा हो गई. स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में इसकी सूचना विभाग को दी. सूचना मिलते ही वन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और सांप का रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा.

जानकारी के मुताबिक, हरिद्वार के सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय के पास आज 5 फुट लंबा सांप नजर आया. जिसे देख लोगों के होश उड़ गए. सांप मिलने की सूचना पर वन विभाग के कर्मी मौके पर पहुंचे. जिसके बाद सांप को पकड़कर जंगल में छोड़ा. वहीं, सांप के पकड़े जाने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली.
ये भी पढ़ेंःउत्तराखंड में जहरीले सांप को पानी पिलाते शख्स का वीडियो वायरल, वन विभाग ने की ये अपील

घोड़ा पछाड़ सांप में नहीं होता जहरःवन विभाग के कर्मचारी संतन सिंह नेगी बताया कि जिस सांप का रेस्क्यू किया गया है, वो घोड़ा पछाड़ सांप है. इस सांप में जहर नहीं होता और इसके काटने से भी कोई फर्क नहीं पड़ता. यह आस पास की कंपन से डर जाता है और भागने लगता है.

संतन सिंह नेगी ने बताया कि बरसात के मौसम में अक्सर सांप बाहर निकल जाते हैं. इसके अलावा अन्य जीव भी निकलते हैं. ऐसे में अपने घर के आस पास साफ सफाई रखें. साथ ही चलते समय सावधानी बरतें. कहीं पर सांप आदि दिखने पर वन विभाग की टीम को सूचित करें. उन्हें मारने और नुकसान पहुंचाने की कोशिश न करें.

Last Updated : Jul 17, 2023, 1:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details