हरिद्वारः उत्तराखंड में मॉनसून का सीजन शुरू हो गया है. बारिश का दौर शुरू होते ही जंगली जीव जंतु बाहर निकलने लगे हैं. खासकर रेंगने वाले जीवों के निकलने का सिलसिला जारी है. ताजा मामला हरिद्वार के सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय के पास का है. जहां 5 फुट लंबा सांप निकलने से हड़कंप मच गया. सांप को देखने के लिए मौके पर भीड़ जमा हो गई. स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में इसकी सूचना विभाग को दी. सूचना मिलते ही वन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और सांप का रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा.
जानकारी के मुताबिक, हरिद्वार के सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय के पास आज 5 फुट लंबा सांप नजर आया. जिसे देख लोगों के होश उड़ गए. सांप मिलने की सूचना पर वन विभाग के कर्मी मौके पर पहुंचे. जिसके बाद सांप को पकड़कर जंगल में छोड़ा. वहीं, सांप के पकड़े जाने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली.
ये भी पढ़ेंःउत्तराखंड में जहरीले सांप को पानी पिलाते शख्स का वीडियो वायरल, वन विभाग ने की ये अपील