लक्सर: क्षेत्र में तस्करों ने बिना अनुमति के यूकेलिप्टस, पॉपुलर, शीशम और सागौन जैसे कीमती पेड़ों पर आरी चलाई है. सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. वन विभाग की टीम ने लकड़ियों से लदी ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त कर लिया है. वहीं, वन क्षेत्राधिकारी ने कहा मामले में कार्रवाई की जा रही है.
लक्सर वन क्षेत्राधिकारी दिनेश प्रसाद नौडियाल ने बताया उन्हें सूचना मिली थी कि अलावलपुर गांव के जंगल में खड़े यूकेलिप्टस,पॉपुलर, शीशम व सागौन के पेड़ों को काटा जा रहा है. जिसके बाद मौके पर पहुंचकर लकड़ियों से लदी ट्रैक्टर ट्रॉली को पकड़ लिया गया. कार्यालय लाकर उसे सीज कर दिया गया है. उन्होंने बताया पेड़ों को काटने के लिए कोई अनुमति नहीं ली गई थी. उन्होंने बताया पॉपुलर व यूकेलिप्टस के पेड़ों को बिना अनुमति के काटा जा सकता है, लेकिन शीशम व सागौन जैसे प्रतिबंधित पेड़ों का कटान नहीं जा सकता है. उन्होंने बताया अवैध रूप से काटे गए पेड़ों की गहनता से जांच की जा रही है. किसी भी सूरत में दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.