हरिद्वारः उत्तराखंड में पशुओं के अंगों की तस्करी (smuggling of animal parts) के मामले बढ़ते जा रहे हैं. हरिद्वार की सिडकुल थाना पुलिस ने एक तस्कर को प्रतिबंधित मांस और अंगों के साथ गिरफ्तार (Smugglers arrested with banned animal parts) किया है, जबकि उसका एक साथी मौके से फरार होने में कामयाब रहा. पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. वहीं आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है.
हरिद्वार में प्रतिबंधित पशु अंगों के साथ तस्कर गिरफ्तार, साथी फरार - पशु अंगों के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया
हरिद्वार में प्रतिबंधित मांस और अंगों के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. जबकि उसका साधी भागने में सफल रहा. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए जेल भेज दिचा है. जबकि फरार आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.
सिडकुल थाना पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, कोर्ट चौकी प्रभारी रघुवीर सिंह रावत चौकी क्षेत्र में गश्त कर रहे थे. इस दौरान आईएमसी चौक होते हुए आन्नेकी के पास बाइक पर दो युवक आते हुए दिखाई दिए. पुलिस टीम को देखकर आरोपी ने बाइक को वापस मोड़कर भागने की कोशिश की तो वह नीचे गिर गए. जिसे पुलिस टीम ने पकड़ लिया. वहीं, दूसरा आरोपी फरार होने में कामयाब रहा. आरोपी ने अपना नाम साजिद निवासी सलेमपुर थाना बेहट जिला सहारनपुर हाल निवासी हजारा ग्रंट बताया.
ये भी पढ़ेंः रुद्रपुर: कल्याणी नदी का जल स्तर बढ़ने से घरों में घुसा पानी, मदद के लिए पानी में उतरे पुलिस कप्तान
आरोपी ने बताया की उसने इस्लाम उर्फ राढा निवासी हजारा ग्रंट के साथ मिलकर प्रतिबंधित पशु का शिकार किया. दोनों पशु के मांस को बेचने के लिए जा रहे थे. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से प्रतिबंधित पशु मांस और अंग बरामद किया है. थाना प्रभारी प्रमोद उनियाल ने बताया कि पकड़े गए आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है. फरार आरोपी की तलाश की जा रही है.