उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर स्मैक तस्कर, ₹1 करोड़ का माल बरामद - पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर स्मैक तस्कर

थाना श्यामपुर पुलिस और एसओजी टीम ने एक शातिर स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है. आरोपी सहारनपुर का रहने वाला है, जो हरिद्वार और देहरादून में नशे की खेप की सप्लाई करता था. आरोपी के पास से पुलिस को एक करोड़ की स्मैक भी बरामद हुई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Oct 29, 2022, 5:22 PM IST

हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार में बीते कुछ दिनों में नशे की तस्करी के मामले तेजी से बढ़े हैं. ऐसे में श्यामपुर थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर उत्तर प्रदेश के एक बड़े नशे के सौदागर को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है. इस तस्कर के पास से पुलिस ने करीब 200 ग्राम स्मैक बरामद की है. जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत ₹1 करोड़ आंकी गई है. आरोपी काफी समय से हरिद्वार में नशे की खेप सप्लाई कर रहा था.

बता दें कि इनदिनों धर्मनगरी हरिद्वार में नशे का कारोबार खूब फल-फूल रहा है. युवा तेजी से स्मैक के नशे की गिरफ्त में आ रहे हैं. ऐसे में श्यामपुर थाना पुलिस ने सहारनपुर के रहने वाले ऐसे ही एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है. जो काफी समय से क्षेत्र में स्मैक की तस्करी कर रहा था. पुलिस टीम को आरोपी के पास से करीब 200 ग्राम स्मैक बरामद हुई है. जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत ₹1 करोड़ आंकी गई है. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह हरिद्वार और देहरादून में डिमांड के अनुसार स्मैक सप्लाई करता रहा है.

पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर स्मैक तस्कर.

पढ़ें-उत्तरकाशी में 700 ग्राम चरस के साथ दो युवक गिरफ्तार, पुलिस खंगाल रही आपराधिक इतिहास

क्या कहते हैं अधिकारी: एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि एसओजी और श्यामपुर पुलिस ने एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है. आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर टीम पिछली एक माह से जुटी हुई थी. शुक्रवार शाम पुलिस को सूचना मिली कि यह तस्कर इलाके में दोबारा स्मैक सप्लाई करने आ रहा है. इस सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने सहारनपुर के रहने वाले कलीम को गिरफ्तार किया गया. जिसके बाद से 200 ग्राम से अधिक स्मैक बरामद हुई है, जिसकी कीमत एक करोड़ रुपये से अधिक है. उन्होंने कहा कि नशे के खिलाफ उनका यह अभियान आगे भी जारी रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details