उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार: एक करोड़ की स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार - स्मैक के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

हरिद्वार में तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. बरामद स्मैक की कीमत एक करोड़ बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि स्मैक तस्कर रानीपुर क्षेत्र में नशे की सप्लाई करने आया था.

Etv Bharat
हरिद्वार में एक करोड़ की स्मैक के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Oct 21, 2022, 4:36 PM IST

Updated : Oct 22, 2022, 7:54 AM IST

हरिद्वार: पुलिस के लाख दावों के बावजूद धर्मनगरी हरिद्वार में नशे का काला कारोबार(drug trade in haridwar) रुकने का नाम नहीं ले रहा है. न ही नशे की खेप पहुंचने का सिलसिला थमता नजर आ रहा है. कोतवाली रानीपुर पुलिस की सक्रियता के चलते पुलिस ने नशे का काला कारोबार करने वाले एक शातिर स्मैक (Smuggler arrested in Haridwar) तस्कर को आखिरकार पुलिस ने धर दबोचा. पुलिस ने उसके पास से करीब एक करोड़ की स्मैक बरामद (One crore worth of recovered smack) की है. पुलिस पकड़े गए तस्कर को जेल भेजने की तैयारी कर रही है.

कोतवाली रानीपुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को पिछले कुछ समय से सूचना मिल रही थी कि एक तस्कर लगातार कोतवाली रानीपुर क्षेत्र में नशे की खेप सप्लाई कर रहा है. तस्कर गुरुवार देर रात भारी मात्रा में स्मैक की डिलीवरी देने आ रहा है. इस सूचना के आधार पर पुलिस ने तस्कर को घेरने की रणनीति बनाई. कोतवाली रानीपुर पुलिस ने एसओजी की सहायता से आरोपी को रेगुलेटर पुल पर घेरने के लिए टीम लगाई.

इसी दौरान कलियर की तरफ से आती है सफेद रंग की बिना नंबर की गाड़ी को रोका गया. पहले इस वाहन चालक ने गाड़ी को भगाने की कोशिश की, लेकिन पुलिस की घेराबंदी के आगे उसका भागने का प्रयास विफल हो गया. पुलिस ने जब गाड़ी की तलाशी ली तो उसमें करीब 200 ग्राम स्मैक बरामद हुई. जिसके बाद उसे पकड़ कर पुलिस कोतवाली ले आई.

पढे़ं-पीएम मोदी ने किया मिशन-2024 का शंखनाद! केदारपुरी-काशी और महाकाल के बाद बदरीनाथ पर फोकस

एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया नशे के विरुद्ध उत्तराखंड पुलिस के अभियान में एक स्मैक तस्कर को पकड़ा है. जिसके पास से एक करोड़ कीमत की स्मैक भी बरामद हुई है. तस्कर से पूछताछ करने पर बताया गया कि वह स्मैक को मुरादाबाद के सब्बीर नाम के लड़के से लेकर आया था. इस स्मैक को वह यही रावली मेहदूद, सलेमपुर, सिडकुल के लडकों को फूटकर में बेचने आया था. जिसके कारण उसे बहुत अच्छा मुनाफा मिल जाता था है. पूछताछ में तस्कर ने अपना नाम रिजवान पुत्र इरफान निवासी मंगलौर उम्र 27 वर्ष बताई. जिसे गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है.

Last Updated : Oct 22, 2022, 7:54 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details