उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लक्सर में स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार, पुलिस ने न्यायालय में पेश कर भेजा जेल - लक्सर में नशे का कारोबार

सुल्तानपुर चौकी पुलिस ने 9.30 स्मैक के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम अशद है. जिसे जेल भेज दिया गया है.

smuggler arrested with smack
लक्सर में स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Dec 23, 2021, 5:50 PM IST

Updated : Dec 23, 2021, 9:33 PM IST

लक्सरःसुल्तानपुर चौकी पुलिस ने एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है. आरोपी तस्कर के कब्जे से 9.30 ग्राम स्मैक बरामद की गयी है. इसके अलावा उसके पास से एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू, एक मोबाइल और दो हजार रुपये भी मिले हैं. जिन्हें कब्जे में लेने के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया है.

लक्सर कोतवाल यशपाल सिंह बिष्ट ने बताया कि हरिद्वार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की ओर से मादक पदार्थों की रोकथाम और आरोपियों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण प्रमेंद्र सिंह डोभाल और लक्सर पुलिस क्षेत्राधिकारी बहादुर सिंह चौहान के नेतृत्व में पुलिस की गठित की गई है. इसी कड़ी में सुल्तानपुर चौकी इंचार्ज अंकुर शर्मा ने एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार (smuggler arrested with smack) किया है.

ये भी पढ़ेंःसब इंस्पेक्टर पर बिल्डर से अवैध वसूली और धमकाने का आरोप, DGP ने सस्पेंड किया, STF करेगी जांच

उन्होंने बताया स्मैक तस्कर का नाम अशद पुत्र गुलजार है, जो सुल्तानपुर चौकी क्षेत्र के कुन्हारी गांव का रहने वाला है. मौके पर आरोपी के कब्जे से 9.30 ग्राम स्मैक, एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू, मोबाइल फोन और 2 हजार रुपए बरामद किये गये हैं. आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया. जहां से उसे जेल भेज दिया है.

Last Updated : Dec 23, 2021, 9:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details