लक्सरःहरिद्वार में जिले में नशा तस्करी का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है. नशा तस्कर आए दिन पकड़े जा रहे हैं. ताजा मामला लक्सर का है, जहां पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. मौके पर आरोपी के पास से 26 ग्राम स्मैक भी बरामद हुई है. वहीं, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया.
जानकारी के मुताबिक, कोतवाली लक्सर क्षेत्र में पुलिस चेकिंग अभियान चला रही थी. चेकिंग के दौरान लक्सर-रुड़की रोड पर सोनाली पुल पर संदिग्ध व्यक्ति कार में सवार नजर आया. जिसे रोककर पुलिस ने तलाशी ली. कार की तलाशी लेने पर मौके पर 26 ग्राम स्मैक बरामद हुआ. जिस पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया. साथ ही ऑल्टो कार संख्या UK 08 8694 को सीज किया.